dhanbadnews: मतगणना के लिए 702 कर्मियों की हुई तैनाती

23 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतगणना कार्य को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. छह विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती के लिए 702 कर्मियों को तैनात किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 1:41 AM

धनबाद.

23 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतगणना कार्य को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. छह विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती के लिए 702 कर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा कई अधिकारियों की भी तैनाती की गयी है. मतगणना के लिए तैनात कर्मियों का सेकेंड रेंडमनाइजेशन कर विधानसभा क्षेत्र आवंटित किया गया है. गुरुवार को एनआइसी कक्ष में मतगणना के लिए मतगणना कर्मियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन सभी विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं सभी निर्वाची पदाधिकारियों की मौजूदगी में किया गया. सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा के इवीएम एवं पोस्टल बैलेट मत की मतगणना के लिए नियुक्त माइक्रो आब्जर्वर, काउंटिंग सुपरवाइजर एवं काउंटिंग असिस्टेंट का रेंडमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आयोग द्वारा अधिकृत सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया गया. इस दौरान रिजर्व सहित कुल 702 कर्मियों का रेंडमाइजेशन किया गया. इवीएम काउंटिंग के लिए 462 कर्मी एवं पोस्टल बैलट काउंटिंग के लिए कुल 240 कर्मी तैनात किये गये हैं.

किस विधानसभा क्षेत्र में कितने टेबल :

सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में इवीएम की मतगणना के लिए कुल 22 टेबल लगाये जाएंगे. वहीं पोस्टल बैलट मत की गणना के लिए आठ टेबल लगाए जाएंगे. निरसा विधानसभा क्षेत्र में इवीएम की मतगणना के लिए कुल 22 टेबल लगाए जायेंगे. जबकि पोस्टल बैलट मत की गणना के लिए आठ टेबल लगाए जायेंगे. धनबाद विधानसभा क्षेत्र में इवीएम की मतगणना के लिए 23 टेबल लगाए जायेंगे. वहीं पोस्टल बैलट मत की गणना के लिए आठ टेबल लगेंगे. झरिया विधानसभा क्षेत्र में इवीएम की मतगणना के लिए 20 टेबल तथा पोस्टल बैलट के मतों की गिनती के लिए आठ टेबल लगाये जाएंगे. टुंडी विधानसभा क्षेत्र में इवीएम की मतगणना के लिए 21 टेबल लगाए जाएंगे. वहीं पोस्टल बैलट मत की गणना के लिए आठ टेबल लगाए जाएंगे. बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में इवीएम मशीन की मतगणना के लिए 21 टेबल और पोस्टल बैलट मत की गणना के लिए आठ टेबल लगाये जायेंगे.

सुबह आठ बजे शुरू होगी मतगणना, पहला रुझान आने में लगेगा समय

सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना का काम सुबह आठ बजे शुरू होगा. आठ बजे प्रेक्षकों एवं प्रत्याशियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम का सील तोड़ा जायेगा. इसके बाद विधानसभा क्षेत्रवार इवीएम को टेबलों पर लाया जायेगा. फिर मतगणना शुरू होगी. पहले राउंड का रुझान आने में एक घंटा से ज्यादा समय लगेगा. दूसरे राउंड से परिणाम आने तक की घोषणा आधे-आधे घंटे पर होने की संभावना है. सबसे अंतिम में धनबाद विधानसभा क्षेत्र का परिणाम आने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version