कोयला के कारोबार से जुड़ी डेको कंपनी में आयकर का छापा
धनबाद : डेको कंपनी के दफ्तर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है . कोयला के कारोबार से जुड़ी यह कंपनी काफी पुरानी है इस पर अधिक संपत्ति अर्जित करने और आय के आधार पर टैक्स ना चुकाने का आरोप लग रहा है. आयकर विभाग के अधिकारी कोलकाता से आये हैं कोलकाता की टीम ने […]
धनबाद : डेको कंपनी के दफ्तर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है . कोयला के कारोबार से जुड़ी यह कंपनी काफी पुरानी है इस पर अधिक संपत्ति अर्जित करने और आय के आधार पर टैक्स ना चुकाने का आरोप लग रहा है. आयकर विभाग के अधिकारी कोलकाता से आये हैं कोलकाता की टीम ने ही इस कंपनी पर छापा मारा है.
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार टीम डेको कंपनी के आय और टैक्स में भरे गये रकम की भी जांच कर रही है जांच अधिकारियों से जब इस संबंध में जानकारी मांगी गयी तो उन्होंने कहा कि हम फिलहाल इस संबंध में जांच कर रहे हैं पूरी जांच के बाद ही हम अस पर कोई बयान दे पायेंगे.