निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने की तैयारी
धनबाद: जिला शिक्षा विभाग आरटीइ मामले में निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने के मूड में है. डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने मंगलवार को इस मामले को ले मिलने आये अभिभावक संघ के प्रतिनिधि मंडल को इस बात के संकेत दिये हैं. डीएसइ ने कहा कि इस मामले में शीघ्र ही एक बैठक कर […]
धनबाद: जिला शिक्षा विभाग आरटीइ मामले में निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने के मूड में है. डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने मंगलवार को इस मामले को ले मिलने आये अभिभावक संघ के प्रतिनिधि मंडल को इस बात के संकेत दिये हैं.
डीएसइ ने कहा कि इस मामले में शीघ्र ही एक बैठक कर कार्यवाही की रणनीति तय की जाएगी. प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व अध्यक्ष रणविजय सिंह तथा महामंत्री मनोज मिश्र कर रहे थे.
इन बातों पर भी हुई चर्चा : बाल संरक्षण आयोग से जानकारी ली जायेगी कि आरटीइ मामले में डि-नोबिली स्कूल आता है या नहीं. भू धंसान को लेकर पिछले पांच माह से बंद डीएवी बनियाहीर को शीघ्र खुलवाने का आदेश हो चुका है. डीएवी बनियाहीर, जामाडोबा व मुनीडीह में ग्यारह बच्चों की इंट्री क्लास में नामांकन में आनाकानी को लेकर निजी स्कूलों की नकेल कसी जायेगी. उक्त स्कूल अपने लिए जिस क्लास से नामांकन लेते हों, इंट्री क्लास उसे ही माना जायेगा.