बाघमारा: जमुनिया कोलियरी के आउटसोर्सिग बीकेबी फेस में मंगलवार की शाम दो हाइवा चालक खड़े-खड़े जमींदोज हो गये. घटना में हाइवा चालक श्यामसुंदर चौहान उर्फ घुलटन (35 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. दूसरे चालक टेनी चौहान गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों बीकेबी कंपनी में ही कार्यरत थे. घटना के बाद बीकेबी के अधिकारी भाग खड़े हुए.
यूनियन व मजदूरों ने मृतक के आश्रित को नियोजन व मुआवजा देने की मांग को लेकर उत्पादन ठप कर दिया और शव के साथ धरना पर बैठ गये. रात दस बजे मुआवजा व नौकरी की घोषणा के बाद धरना समाप्त हुआ. मृतक श्यामसुंदर डुमरा मोड़ के रहने वाले थे. उनके दो छोटे-छोटे बेटे हैं. घटना के बाद पत्नी उषा देवी रो-रो कर बुरा हाल है.
जोरदार आवाज के साथ फटी धरती : मजदूरों के अनुसार घटनास्थल से थोड़ी दूर पर आधा घंटा पूर्व ब्लास्टिंग हुई थी. पीसी मशीन मार्च करने के बाद शाम 4.30 बजे कोयला लोड कराने के लिए चालक श्यामसुंदर चौहान जेएच 01एटी 3204 नंबर की हाइवा गाड़ी लेकर उत्खनन फेस पर गये थे. गाड़ी खड़ी करने के बाद वह अपने साथी चालक टेनी चौहान के साथ खैनी बनाने लगे. इसी दौरान जोरदार आवाज के साथ भू-धंसान हो गया और दोनों जमींदोज हो गये. श्याम सुंदर गहरी खाई में चले गये, जबकि टेनी एक बड़े चट्टान में फंस गये.
इससे उनकी जान बच गयी. लेकिन उन्हें गंभीर चोट लगी. टेनी के शोर मचाने पर कोयला लोड कर रहे पीसी मशीन के चालक ने तत्परता दिखायी. उन्होंने मशीन से खोद कर दोनों को गोफ से बाहर निकाला. सूचना पाकर ब्लॉक दो क्षेत्र के एजीएम पीएस दूत, मैनेजर एच कुरैशी, सेफ्टी ऑफिसर डी हाजरा सहित प्रबंधकीय टीम ने घटनास्थल पहुंच कर जांच-पड़ताल की.
असुरक्षित है खदान : बरसात के मौसम में बीकेबी फेस में लबालब पानी भरा हुआ था. इधर कुछ दिन पहले प्रबंधन ने अनावरित (एक्सपोज) कोयला उत्खनन के लिए ओबी डाल कर खदान को भर दिया था. मजदूरों का कहना है कि फेस सुरक्षित नहीं होने के बावजूद प्रबंधन जबरन उत्खनन करा रहा है. मजदूर जान जोखिम मे डाल कर काम कर रहे हैं. गत 5 दिसंबर को सेफ्टी कमेटी ने माइंस का दौरा भी किया था. सदस्यों ने बीकेबी आउटसोर्सिंग फेस में सुरक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं होने की बात कही थी. इसके बावजूद प्रबंधन ने कार्रवाई नहीं की.
8.17 लाख मुआवजा, पत्नी को नौकरी : बाघमारा थाना प्रभारी उमेश राम की पहल पर रात दस बजे हुई वार्ता में प्रबंधन ने मृतक के आश्रित को 8.17 लाख रुपये मुआवजा, पत्नी को फीटर ब्रेकर में सेल पीकर मजदूर की नौकरी और पीएफ का पैसा देने की घोषणा की. मुआवजा राशि का चेक बुधवार को दिया जायेगा. वार्ता में केंद्रीय सेफ्टी कमेटी के सदस्य विनोद मिश्र, जिप सदस्य सुमेधा राजलक्ष्मी मौजूद थे. शव के साथ धरना व प्रदर्शन करने वालों में शत्रुघ्न महतो, शम्मी शर्मा, तुलसी साव, प्रकाश चौहान, जगदीश सिंह, गोपाल मिश्र, सुरेश चौहान, बबलू महथा, बलराम चौहान, सुरेंद्र यादव, राजू चौहान, बलदेव वर्मा, लगनदेव यादव, इंदल सिंह सहित क्षेत्रीय सेफ्टी कमेटी के सदस्य शामिल थे.