निगम से गांवों को हटायें, आइएसएल को बचायें
धनबाद: निगम से 39 गांवों को हटाने का मामला फिर से गरमाने लगा है. बुधवार को सांसद पीएन सिंह उपायुक्त केएन झा से मिले़ उन्होंने गांवों को निगम से हटाने और आइएसएल एनेक्सी के बच्चों के भविष्य को बचाने के मुद्दे पर लंबी बातचीत की. श्री सिंह ने कहा कि गांवों को नगर निगम से […]
धनबाद: निगम से 39 गांवों को हटाने का मामला फिर से गरमाने लगा है. बुधवार को सांसद पीएन सिंह उपायुक्त केएन झा से मिले़ उन्होंने गांवों को निगम से हटाने और आइएसएल एनेक्सी के बच्चों के भविष्य को बचाने के मुद्दे पर लंबी बातचीत की. श्री सिंह ने कहा कि गांवों को नगर निगम से हटाने को लेकर पिछले कई माह से मांग हो रही है, परन्तु निर्णय नहीं होना दु:खद है. नये सिरे से गांवों की समीक्षा करने की आवश्यकता है. भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए निर्णय की जरूरत है. एक-एक गांव की समीक्षा हो, तब जाकर रिपोर्ट भेजी जाये.
आइएसएल एनेक्सी पर लें निर्णय : सांसद ने कहा कि आइएसएल के बच्चों के भविष्य के हित को ध्यान में रखते हुए ठोस पहल करने की आवश्यकता है. आज पूरा धनबाद इस विषय को लेकर चिंतित है.
1408 बच्चों का भविष्य अधर में लटका है. नये सत्र की शुरुआत होने वाली है, उससे पूर्व रास्ता निकाला जाये. जनसंख्या के हिसाब से वहां विद्यालय का चलना अनिवार्य है. अभिभावकों की चिंता स्वाभाविक है. सांसद के साथ विधायक संजीव सिंह, सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल, जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा, चंद्रशेखर सिंह, नितिन भट्ट, मानस प्रसून, रामदेव प्रसाद, अखिलेश सिंह, प्रतिमा अग्रवाल, पिंटू सिंह थे.