निगम पर माडा का 35 लाख से अधिक बकाया
धनबाद: अाने वाले दिनों में ताेपचांची बाजार की 12 हजार आबादी पानी के लिए तरस सकती है़ जलापूर्ति मद में वर्षों से पैसा बकाया रखने वाली सरकारी एजेंसियों पर माडा की टेढ़ी नजर है़ रेलवे पर कार्रवाई करने के बाद अब माडा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग पर कार्रवाई करने जा रहा है़ . मंगलवार को […]
धनबाद: अाने वाले दिनों में ताेपचांची बाजार की 12 हजार आबादी पानी के लिए तरस सकती है़ जलापूर्ति मद में वर्षों से पैसा बकाया रखने वाली सरकारी एजेंसियों पर माडा की टेढ़ी नजर है़ रेलवे पर कार्रवाई करने के बाद अब माडा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग पर कार्रवाई करने जा रहा है़ .
मंगलवार को मुख्यालय में हुई बैठक में एमडी अनिल पांडेय ने विभाग पर कार्रवाई के निर्देश दिये़ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग पर एक करोड़ 65 लाख की राशि बकाया है़ सूत्र बताते हैं कि विभाग ने कनेक्शन जारी करने की तारीख से आज तक एक रुपये का भुगतान नहीं किया है़ एमडी ने कहा कि सरकार या नगर विकास विभाग से ऐसी कोई छूट नहीं मिली है कि अगर सरकारी विभाग पैसा न दें, तो उनका जलापूर्ति कनेक्शन जारी रखा जाये.
…और नगर निगम की भी आपूर्ति बंद होगी: माडा सूत्रों के अनुसार, नगर निगम पर जलापूर्ति मद में 35 लाख से ऊपर बकाया है. एमडी के निर्देश पर बकाया भुगतान के लिए अंतिम रूप से नगर निगम को पत्र लिखा जायेगा. बकाया चुकता न होने पर माडा के माध्यम से होने वाली ननि की जलापूर्ति भी बंद कर दी जायेगी. गौरतलब है कि माडा रेलवे के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई कर चुका है. कुसुंडा रेलवे स्टेशन व उसके आस-पास के इलाके में बकाया के चलते जलापूर्ति ठप कर दी गयी थी.