गोविंदपुर: पहले से ही दोनों विधायक के समर्थकों में चल रहा था तनाव, कमेंट करने से बिगड़ी बात

गोविंदपुर: बाघमारा विधायक ढुलू महतो की भतीजी व उदयपुर पंचायत से पंस सदस्य रेखा देवी प्रमुख के पद की उम्मीदवार थीं. चुनाव में बड़ा पिछड़ी की पंस सदस्य झूना मंडल ने उन्हें तीन मतों से पराजित कर दिया. परिणाम आने के बाद सिंदरी विधायक के प्रतिनिधि मोहन कुंभकार हार-जीत पर कमेंट कर रहे थे, जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 9:05 AM
गोविंदपुर: बाघमारा विधायक ढुलू महतो की भतीजी व उदयपुर पंचायत से पंस सदस्य रेखा देवी प्रमुख के पद की उम्मीदवार थीं. चुनाव में बड़ा पिछड़ी की पंस सदस्य झूना मंडल ने उन्हें तीन मतों से पराजित कर दिया. परिणाम आने के बाद सिंदरी विधायक के प्रतिनिधि मोहन कुंभकार हार-जीत पर कमेंट कर रहे थे, जो टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष व उनके समर्थकों को नागवार गुजरी. इन लोगों ने मोहन को होश ठिकाने लगाने की चेतावनी दी. मारपीट की स्थिति उत्पन्न होती, इससे पूर्व प्रखंड भाजपा अध्यक्ष पंकज सिंह ने दोनों को अलग कर दिया.

जब धर्मजीत एवं उनके समर्थक प्रखंड से जाने लगे तो विधायक श्री मंडल के पुत्र धरनीधर मंडल एवं उनके पोते टुन्नू आ धमके. टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष एवं उनके समर्थक पिता-पुत्र पर प्रखंड प्रमुख की राजनीति में पड़ने पर बरस पड़े. दोनों पक्ष हॉकी स्टिक व लाठियों से लैस था. दोनों के आपस में भिड़ने से प्रखंड कार्यालय में अफरातफरी मच गयी.

सूचना पाकर गोविंदपुर थाना प्रभारी देवव्रत पौद्दार सदल-बल पहुंचे, लेकिन तब तक मामला शांत हो चुका था. गोविंदपुर पुलिस के अनुसार, किसी पक्ष ने पुलिस से शिकायत नहीं की है.

Next Article

Exit mobile version