बागियों ने धकोकसं की समानांतर कमेटी बनायी
धनबाद/ केंदुआ : भारतीय मजदूर संघ के नाराज बुजुर्ग नेताओं ने रविवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बैठक कर धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ की तदर्थ कमेटी का गठन कर लिया. बुजुर्गों की अगुवाई करने वाले गोपाल प्रसाद महामंत्री बनाये गये. धकोकसं की व्यवस्था से नाराज गोपाल प्रसाद ने गत दिसंबर में तदर्थ कमेटी बनाने […]
धनबाद/ केंदुआ : भारतीय मजदूर संघ के नाराज बुजुर्ग नेताओं ने रविवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बैठक कर धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ की तदर्थ कमेटी का गठन कर लिया. बुजुर्गों की अगुवाई करने वाले गोपाल प्रसाद महामंत्री बनाये गये. धकोकसं की व्यवस्था से नाराज गोपाल प्रसाद ने गत दिसंबर में तदर्थ कमेटी बनाने का ऐलान किया था. जिसके बाद उन्हें संगठन से निकाल दिया गया था.
तदर्थ कमेटी में कौन-कौन : आदर्श मिडिल स्कूल केंदुआ में हुई बैठक की अध्यक्षता धकोकसं के संस्थापक डॉ सेवा प्रसाद ने की. तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष सत्य नारायण पंडित, कार्यकारी अध्यक्ष राम नगीना यादव, उपाध्यक्ष डॉ सेवा प्रसाद, लक्ष्मी सिंह, जनकदेव पांडेय, अशोक यादव, महामंत्री गोपाल प्रसाद, मंत्री राजेंद्र कुमार, संगठन मंत्री चंद्रेश्वर भगत, कोषाध्यक्ष लालजी प्रसाद बनाये गये.
अंबिका प्रसाद,रामजी सिंह को भौंरा-सुदामडीह, सत्यनारायण सिंह एरिया पांच, सुरेश कुमार, रामजीत सिंह लोदना, दिलीप कुमार पांडेय एरिया 3, 4, सचिदानंद सिन्हा पीबी एरिया, कुमपद बिहारी लाल एरिया दो और केएन सिन्हा को एरिया एक, ब्लॉक दो एवं दुग्दा वाशरी क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है.