कोई बच्चा छूटने न पाये : डीसी
धनबाद : तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत डीसी केएन झा ने रविवार को सदर अस्पताल परिसर के बूथ पर एक बच्चे को पोलियो रोधी खुराक देकर की. उन्होंने कहा कि शून्य से लेकर पांच वर्ष तक का कोई भी बच्चा छूटने नहीं पाये. उन्होंने अपनी बेटी को भी पोलियोरोधी खुराक पिलायी. मौके पर […]
धनबाद : तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत डीसी केएन झा ने रविवार को सदर अस्पताल परिसर के बूथ पर एक बच्चे को पोलियो रोधी खुराक देकर की. उन्होंने कहा कि शून्य से लेकर पांच वर्ष तक का कोई भी बच्चा छूटने नहीं पाये.
उन्होंने अपनी बेटी को भी पोलियोरोधी खुराक पिलायी. मौके पर सिविल सर्जन डा एके सिन्हा, जिला टीकाकारण पदाधिकारी डा कन्हैया प्रसाद, जिला कुष्ट निवारण पदाधिकारी डा कामेश्वर प्रसाद, जिला टीबी पदाधिकारी डा पीके सिन्हा आदि मौजूद थे. उन्होंने बताया कि सभी एनआरएचएम कर्मियों ने अभियान में भाग लिया है. बहिष्कार की सूचना नहीं मिली है. 18 व 19 को घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलायी जायेगी.