खराब चापाकलों की मरम्मत करेगा निगम

जल संकट से निपटने के लिए निगम ने शुरू की तैयारी, कॉल सेंटर में होगी शिकायत दर्ज धनबाद : जल संकट को देखते हुए नगर निगम ने गरमी के पहले सभी खराब चापानलों की मरम्मत करने का निर्णय लिया है. पिछले दिनों नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में खराब चापानल मरम्मत के लिए टेंडर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 6:18 AM

जल संकट से निपटने के लिए निगम ने शुरू की तैयारी, कॉल सेंटर में होगी शिकायत दर्ज

धनबाद : जल संकट को देखते हुए नगर निगम ने गरमी के पहले सभी खराब चापानलों की मरम्मत करने का निर्णय लिया है. पिछले दिनों नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में खराब चापानल मरम्मत के लिए टेंडर निकालने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही निगम कॉल सेंटर शुरू करेगा, जहां आप चापाकल खराब होने पर शिकायत कर सकते हैं. उसे शीघ्र दुरुस्त किया जायेगा.
नगर निगम क्षेत्र में हैं पांच हजार चापाकल : नगर निगम क्षेत्र में पांच हजार चापाकल हैं. कुछ चापाकल चालू हालात में हैं तो कुछ मृतप्राय: हो चुके हैं. जो चापाकल खराब हो चुके हैं, उसकी मरम्मत के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
चापाकल रिपेयरिंग में एक करोड़ खर्च : चापाकल मरम्मत में एक करोड़ रुपये खर्च किये गये. वर्ष 2015-16 में चापाकल मरम्मत का टेंडर निकला था. दो कंपनियों को चापाकल मरम्मत का टेंडर मिला. एक करोड़ की लागत से लगभग 2300 चापाकल की मरम्मत की गयी. स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में चापाकल मरम्मत का मामला जोर-शोर से उठा. जांच की मांग की गयी. इस बाबत नगर आयुक्त ने दोनों एजेंसियों को शो कॉज किया है.
182 नये चापाकल लगाये गये : पिछले साल 75 लाख की लागत से 182 नये चापाकल लगाये गये. धनबाद में 50, छाताटांड़ में 50, सिंदरी-झरिया में पचास व कतरास में 32 नये चापाकल लगाये गये हैं.
चापाकल की होगी नंबरिंग : चापानल की नंबरिंग होगी. जहां-जहां निगम का चापाकल है, उसकी नंबरिंग की जायेगी. ताकि कॉल सेंटर में शिकायत आने पर उसे तत्काल बनाया जा सके.

Next Article

Exit mobile version