बच्ची को करता था परेशान, पुलिस ने छोड़ दिया

धनबाद: कंबाइंड बिल्डिंग मोड़ पर गुरुवार को जय प्रकाश नगर गली नंबर दो निवासी एक युवक की जम कर पिटाई की गयी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. उस पर एक तेरह साल की छात्र से छेड़खानी का आरोप है.... जानकारी के अनुसार मुहल्ले की एक लड़की रोज पैदल सिटी सेंटर के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2013 9:47 AM

धनबाद: कंबाइंड बिल्डिंग मोड़ पर गुरुवार को जय प्रकाश नगर गली नंबर दो निवासी एक युवक की जम कर पिटाई की गयी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. उस पर एक तेरह साल की छात्र से छेड़खानी का आरोप है.

जानकारी के अनुसार मुहल्ले की एक लड़की रोज पैदल सिटी सेंटर के पास ट्यूशन के लिए आती थी. युवक आते-जाते उसके पीछे हो लेता और भद्दे-भद्दे कमेंट्स से उसे परेशान करता. लड़की ने उसे ऐसा करने से मना किया. यह भी चेताया कि वह इसकी शिकायत अपने माता-पिता से कर देगी. लेकिन वह फिर भी नहीं माना. अंतत: लड़की ने अपने घर वालों को सारी बात बता दी. तय हुआ कि लड़की जब निकलेगी तो पीछे से उसके पिता भी रहेंगे. दोनों निकले.

लड़का फिर पीछे पड़ गया. उसे पकड़ लिया गया. जम कर पिटाई की गयी. खबर मिलते ही धनबाद थाना की पुलिस एएसआइ अभिमन्यु सिंह के नेतृत्व में पहुंची. लेकिन उसके बाद क्या हुआ रहस्यमय है. क्योंकि रात दस बजे धनबाद थाना प्रभारी अखिलेश्वर चौबे ने संपर्क करने पर बताया कि ऐसा कोई मामला आया ही नहीं है. इसके पहले पुलिस की तरफ से कहा गया कि लड़की की तरफ से किसी ने शिकायत नहीं की है.