धनबाद : र्व मध्य रेलवे के महानिरीक्षक-सह-मुख्य सुरक्षा आयुक्त हरानंद ने सोमवार को धनबाद मंडल मुख्यालय का निरीक्षण किया. श्री हरानंद ने आरपीएफ के सीनियर सुरक्षा आयुक्त का कार्यालय, धनबाद पोस्ट, डॉग स्क्वायड, अपराध आसूचना शाखा, विशेष शाखा, ट्रेन स्कॉर्ट कंपनी, आरपीएफ बैरक, आरपीएफ कार्यालय आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि रोज कार्य के दौरान कम से कम एक यात्री की मदद अवश्य करें,
इसे अपना सौभाग्य समझें. आइजी के आगमन पर सुबह में आरपीएफ जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान आरपीएफ धनबाद कमांडेंट डॉ. एएन झा, सहायक कमांडेंट बीएल जाट सहित इंस्पेक्टर बीएन मिश्रा, अशोक सिंह, चंदन कुमार, पीआर मीणा आदि मौजूद थे.