आरपीएफ के महानिरीक्षक-सह-मुख्य सुरक्षा आयुक्त हरानंद ने दिये टिप्स

धनबाद : र्व मध्य रेलवे के महानिरीक्षक-सह-मुख्य सुरक्षा आयुक्त हरानंद ने सोमवार को धनबाद मंडल मुख्यालय का निरीक्षण किया. श्री हरानंद ने आरपीएफ के सीनियर सुरक्षा आयुक्त का कार्यालय, धनबाद पोस्ट, डॉग स्क्वायड, अपराध आसूचना शाखा, विशेष शाखा, ट्रेन स्कॉर्ट कंपनी, आरपीएफ बैरक, आरपीएफ कार्यालय आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि रोज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 5:58 AM

धनबाद : र्व मध्य रेलवे के महानिरीक्षक-सह-मुख्य सुरक्षा आयुक्त हरानंद ने सोमवार को धनबाद मंडल मुख्यालय का निरीक्षण किया. श्री हरानंद ने आरपीएफ के सीनियर सुरक्षा आयुक्त का कार्यालय, धनबाद पोस्ट, डॉग स्क्वायड, अपराध आसूचना शाखा, विशेष शाखा, ट्रेन स्कॉर्ट कंपनी, आरपीएफ बैरक, आरपीएफ कार्यालय आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि रोज कार्य के दौरान कम से कम एक यात्री की मदद अवश्य करें,

इसे अपना सौभाग्य समझें. आइजी के आगमन पर सुबह में आरपीएफ जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान आरपीएफ धनबाद कमांडेंट डॉ. एएन झा, सहायक कमांडेंट बीएल जाट सहित इंस्पेक्टर बीएन मिश्रा, अशोक सिंह, चंदन कुमार, पीआर मीणा आदि मौजूद थे.

रेलवे ऑडिटोरियम में सुरक्षा सम्मेलन : रेलवे ऑडिटोरियम में सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि आइजी हरानंद थे. उन्होंने अपनी बात कही और जवानों की परेशानियों से अवगत हुए. उन्होंने कहा कि हर कर्मचारी को अपनी उपयोगिता सिद्ध करनी है और अनुशासन बनाये रखना है. जिन ट्रेनों में स्कॉर्ट नहीं किया जा रहा है उसमें भी स्कॉर्ट शुरू किया जाये. अपराधियों पर पैनी नजर रखें, राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) एवं जिला पुलिस के साथ बेहतर समन्वय कर अपराध पर लगाम लगायें. इस दौरान कई जवानों ने अपनी समस्याएं भी बतायी.

Next Article

Exit mobile version