कार्यकर्ता निकल गये, रह गये नेता

महामंत्री बदले जाने को लेकर उभरा विरोध धनबाद : भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के बुधवार को सीसीडब्लूओ सामुदायिक भवन में हुए अधिवेशन में जम कर अुनशासन की धज्जियां उड़ी. बीएमएस के प्रदेश महामंत्री बिंदेश्वरी प्रसाद द्वारा धकोकसं के नये पदाधिकारियों के नामों के घोषणा करते ही कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 6:49 AM

महामंत्री बदले जाने को लेकर उभरा विरोध

धनबाद : भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के बुधवार को सीसीडब्लूओ सामुदायिक भवन में हुए अधिवेशन में जम कर अुनशासन की धज्जियां उड़ी. बीएमएस के प्रदेश महामंत्री बिंदेश्वरी प्रसाद द्वारा धकोकसं के नये पदाधिकारियों के नामों के घोषणा करते ही कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया. कार्यकर्ता गोराचंद्र चटर्जी को महामंत्री बनाये रखने की मांग करने लगे. सुनवाई नहीं होते देख कार्यकर्ता विरोध करते हुए सामुदायिक भवन से बाहर निकलने लगे. बड़े नेता समझाते रहे, लेकिन लोग नहीं माने. सामुदायिक भवन खाली हो गया.

मंच पर सिर्फ पदाधिकारी बैठे रह गये. सामुदायिक भवन के बाहर अधिवेशन पर सवाल उठाते हुए लोग कहते सुने गए कि छह माह में अधिवेशन क्यों? गोरा चंद्र चटर्जी को महामंत्री से क्यों हटाया? लोगों ने बीएमएस के पूर्वाचंल प्रभारी एसपी सिन्हा एवं प्रदेश महामंत्री पर संगठन को बरबाद करने का आरोप लगाया.

नेताओं ने कहा : बवाल पर बीएमएस के पूर्वांचल प्रभारी एसपी सिन्हा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीके राय एवं प्रदेश महामंत्री ने कहा कि बीएमएस की अपनी एक प्रक्रिया है. कुछ कार्यकर्ताओं के मन में कुछ होगा. कल तक सब ठीक हो जायेगा.

हमें सुधरना होगा : राय

इससे पूर्व अधिवेशन को संबोधित करते हुए बीएमएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सीएमपीएमफ ट्रस्टी बोर्ड के सदस्य ब्रजेंद्र कुमार राय ने कहा कोयला उद्योग के खिलाफ साजिश चल रही है. वीआरएस के लिए सरकार करोड़ों रुपये देती है, जबकि नये ओसीपी के लिए पैसा नहीं दिया जाता है. उन्होने कहा कि धकोकसं का वार्षिक अधिवेशन का बैनर कहीं नही दिख रहा है. कोल इंडिया के माइक स्टैंड पर संघ का झंडा तक नहीं बांधा गया है. जो माइक पकड़ लेता है वो अपने को नेता समझने लगता है. जबकि बीएमएस का नारा है त्याग, तपस्या और बलिदान. हमें सुधरना होगा. नहीं सुधरे तो हम अपने कर्तव्य का पालन कैसे करेंगे. पूर्वाचंल प्रभारी एसपी सिन्हा ने बीएमएस के बारे मे विस्तार से प्रकाश डाला.

Next Article

Exit mobile version