19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपीएससी परीक्षा की होगी वीडियोग्राफी

धनबाद: झारखंड प्रशासनिक सेवा आयोग(जेपीएससी) की 15 दिसंबर को होने वाली परीक्षा की तैयारी की समीक्षा उपयुक्त प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को की. डीसी ने कहा कि प्रश्न पत्र खोलने से लेकर सभी परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी होगी. परीक्षा के संचालन को लेकर चार स्तर की जांच कमेटी बनायी गयी है. दंडाधिकारी से लेकर डीसी तक […]

धनबाद: झारखंड प्रशासनिक सेवा आयोग(जेपीएससी) की 15 दिसंबर को होने वाली परीक्षा की तैयारी की समीक्षा उपयुक्त प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को की. डीसी ने कहा कि प्रश्न पत्र खोलने से लेकर सभी परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी होगी. परीक्षा के संचालन को लेकर चार स्तर की जांच कमेटी बनायी गयी है. दंडाधिकारी से लेकर डीसी तक इस जांच दल में होंगे.

परीक्षा के लिए दो नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं. एक एसडीएम कार्यालय के सामने और दूसरा कोषागार है. बैठक में बताया गया कि कुल 39 केंद्रों पर परीक्षा संचालित की जायेगी. 18 हजार, 180 प्रतियोगी जिले के केंद्रों पर भाग लेंगे. परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. पहली परीक्षा दस से 12 बजे और दूसरी दो से चार बजे तक होगी. बैठक में डीसी के अलावा एडीएम(विधि- व्यवस्था) बीपीएल दास, एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव आदि थे.

बूथ स्थानांतरण को लेकर समीक्षा बैठक
डीसी शुक्रवार को बूथ के स्थानांतरण को लेकर समीक्षा बैठक की. डीसी ने कहा कि चार दिसंबर को हुई बैठक में राजनीतिक दलों में जो बूथ को लेकर विवाद था, उसके आलोक में सभी लोगों से प्रस्ताव मांगा गया था. प्रस्ताव आ गया है. अब बीडीओ, सीओ उसका भौतिक सत्यापन कर लें. बैठक में डीसी, एडीएम(विधि- व्यवस्था), उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन बिहारी व सभी बीडीओ एवं सीओ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें