profilePicture

नगर निगम बनायेगा 1983 पक्का मकान

धनबाद: झुग्गी-झोंपड़ी में रहनेवाले गरीबों का अपना पक्का का मकान होगा. प्रथम चरण में शहरी क्षेत्र में रहनेवाले 1983 गरीब परिवारों को इसका लाभ मिलेगा. केंद्र सरकार ने राजीव आवास योजना के लिए 110 करोड़ की डीपीआर की स्वीकृति दे दी है. तीन माह के अंदर आवास योजना को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2013 9:23 AM

धनबाद: झुग्गी-झोंपड़ी में रहनेवाले गरीबों का अपना पक्का का मकान होगा. प्रथम चरण में शहरी क्षेत्र में रहनेवाले 1983 गरीब परिवारों को इसका लाभ मिलेगा. केंद्र सरकार ने राजीव आवास योजना के लिए 110 करोड़ की डीपीआर की स्वीकृति दे दी है. तीन माह के अंदर आवास योजना को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इस योजना का लाभ वैसे गरीब लाभुक को मिलेगा, जिसकी अपनी जमीन होगी. उस परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होगा. रोजी-रोजगार भी स्लम एरिया के पास में होना चाहिए.

एक मकान पर खर्च होंगे पांच लाखराजीव आवास योजना के अंतर्गत एक मकान पर पांच लाख खर्च करने का बजट है. तीन लाख की लागत से दो रूम, शौचालय, किचेन व बरामदा बनाये जायेंगे. दो लाख की लागत से रोड, चापानल आदि पर खर्च किये जायेंगे. लाभुक को लागत का दस प्रतिशत स्वयं खर्च करना होगा. 30 वर्ग मीटर क्षेत्रफल पर घर बनाये जायेंगे.

फेल हो चुकी है बीएसयूपी योजना!
गरीबों के आवास बनाने की बीएसयूपी योजना धनबाद में फेल हो चुकी है. बीएसयूपी के तहत 3620 आवास बनाने की योजना थी. लेकिन मात्र 32 लोगों को ही इसका लाभ मिला. इसमें भी सर्वे में चार लाभुक फर्जी निकले. दूसरे चरण में 69 लाभुक का चयन किया गया, लेकिन राशि नहीं दी गयी. हालांकि इस योजना में एक आवास पर मात्र 1.75 लाख खर्च करना था. इस योजना में भी दस प्रतिशत राशि लाभुक को स्वयं खर्च करना था.

Next Article

Exit mobile version