पेंशन को महंगाई से जोड़ें: एसो.

धनबाद: कोल पेंशर्नस एसोसिएशन ने कहा है कि केंद्र सरकार और कोल इंडिया पेंशन फंड में अपेक्षित सहयोग नहीं कर रहा है. एसोसिएशन ने मांग की है कि सेवानिवृत्त कोल कर्मियों को न्यूनतम पेंशन दस हजार पेंशन को महंगाई के साथ जोड़ें. साथ ही, चिकित्सा में और सुधार करें. एसोसिएशन के बाघमारा अंचल समिति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2013 9:25 AM

धनबाद: कोल पेंशर्नस एसोसिएशन ने कहा है कि केंद्र सरकार और कोल इंडिया पेंशन फंड में अपेक्षित सहयोग नहीं कर रहा है. एसोसिएशन ने मांग की है कि सेवानिवृत्त कोल कर्मियों को न्यूनतम पेंशन दस हजार पेंशन को महंगाई के साथ जोड़ें. साथ ही, चिकित्सा में और सुधार करें. एसोसिएशन के बाघमारा अंचल समिति के आह्वान पर खरियो ग्राम पंचायत मैदान में शुक्रवार को कोयला उद्योग से सेवानिवृत्त कर्मियों की आमसभा में यह मांग की गयी. सभी ने एक स्वर से कहा कि कोल पेंशनर्स एसोसिएशन सेवानिवृत्त कर्मियों की पेंशन वृद्धि, चिकित्सा सुविधा के लिए संघर्ष कर रहा है.

वक्ताओं ने सीएमपीएफ की उस दलील का प्रतिवाद किया कि सेवानिवृत्त कर्मियों की पेंशन वृद्धि कोष के अभाव में नहीं होता है. आमसभा को सुरेंद्र सिंह, हरि प्रसाद सिंह, घोघन महतो, जानकी सिंह, एस डेनियल, भीखन सिंह, नुनू लाल सिंह, बिना लाल सिंह, मदन रजक, रतिलाल मांझी प्रमुख रूप से थे.

इनके अलावा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष रामानुज प्रसाद, महामंत्री दया शंकर शुक्ला, उपाध्यक्ष बीएन सिंह, गणोश सिंह, संगठन मंत्री जनकदेव पांडेय ने भी संबोधित किया. बाघमारा अंचल समिति के अध्यक्ष नकुल महतो, सचिव एसए अंसारी, नेपाल महतो, विभीषण रजवार, श्यामलाल गोस्वामी, गुजर रवानी, आरसी अग्रवाल थे. धन्यवाद ज्ञापन नकुल महतो ने किया. अध्यक्षता जीवन कर्मकार व संचालन एसए अंसारी ने किया.

Next Article

Exit mobile version