21 मुद्दों पर चर्चा. ये दिल मांगे ठेकेदारों का बिल!

धनबाद: पार्षदों की आवश्यक बैठक शुक्रवार को भिश्ती पाड़ा में हुई. ठेकेदारों के बिल पर पार्षदों के हस्ताक्षर सहित 21 मुद्दों पर चर्चा की गयी. इसके अलावा पार्षद एकता मंच बनाने पर सहमति बनी. फरवरी में मंच का गठन किया जायेगा. बीपीएल कार्ड पर भी चर्चा की गयी. मौके पर आये एडीएम सप्लाइ ने राशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2016 7:54 AM
धनबाद: पार्षदों की आवश्यक बैठक शुक्रवार को भिश्ती पाड़ा में हुई. ठेकेदारों के बिल पर पार्षदों के हस्ताक्षर सहित 21 मुद्दों पर चर्चा की गयी. इसके अलावा पार्षद एकता मंच बनाने पर सहमति बनी. फरवरी में मंच का गठन किया जायेगा. बीपीएल कार्ड पर भी चर्चा की गयी. मौके पर आये एडीएम सप्लाइ ने राशन कार्ड में हो रही समस्या के निदान का आश्वासन दिया.

बैठक की अध्यक्षता पार्षद अंकेश राज ने किया. पार्षद श्री राज ने कहा कि ठेकेदारों पर अंकुश लगाने के लिए पार्षदों की अनुशंसा जरूरी है. जब तक पार्षद ठेकेदार के बिल पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे, उनका बिल पास नहीं होना चाहिए. ऐसा प्रावधान निगम में लागू कराया जायेगा. बोर्ड की बैठक में मामले को रखा जायेगा. बैठक में पार्षद प्रियरंजन, अशोक पाल, आशया खातून सहित लगभग 45 पार्षद उपस्थित थे.

इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
बोर्ड की बैठक में सभी पार्षदों को बोलने का समय दिया जाये
सात हजार मानदेय कम है, इससे कार्यालय खर्च भी पूरा नहीं होता
स्टैंडिंग कमेटी के पहले वार्ड अध्यक्षों को पार्षदों के साथ बैठक करनी चाहिए
बोर्ड की बैठक की जानकारी सात दिन पहले दी जाये

Next Article

Exit mobile version