14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये दिल मांगे ठेकेदारों का बिल!

धनबाद: पार्षदों की आवश्यक बैठक शुक्रवार को भिश्ती पाड़ा में हुई. ठेकेदारों के बिल पर पार्षदों के हस्ताक्षर सहित 21 मुद्दों पर चर्चा की गयी. इसके अलावा पार्षद एकता मंच बनाने पर सहमति बनी. फरवरी में मंच का गठन किया जायेगा. बीपीएल कार्ड पर भी चर्चा की गयी. मौके पर आये एडीएम सप्लाइ ने राशन […]

धनबाद: पार्षदों की आवश्यक बैठक शुक्रवार को भिश्ती पाड़ा में हुई. ठेकेदारों के बिल पर पार्षदों के हस्ताक्षर सहित 21 मुद्दों पर चर्चा की गयी. इसके अलावा पार्षद एकता मंच बनाने पर सहमति बनी. फरवरी में मंच का गठन किया जायेगा. बीपीएल कार्ड पर भी चर्चा की गयी. मौके पर आये एडीएम सप्लाइ ने राशन कार्ड में हो रही समस्या के निदान का आश्वासन दिया.

बैठक की अध्यक्षता पार्षद अंकेश राज ने किया. पार्षद श्री राज ने कहा कि ठेकेदारों पर अंकुश लगाने के लिए पार्षदों की अनुशंसा जरूरी है. जब तक पार्षद ठेकेदार के बिल पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे, उनका बिल पास नहीं होना चाहिए. ऐसा प्रावधान निगम में लागू कराया जायेगा. बोर्ड की बैठक में मामले को रखा जायेगा. बैठक में पार्षद प्रियरंजन, अशोक पाल, आशया खातून सहित लगभग 45 पार्षद उपस्थित थे.

इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
बोर्ड की बैठक में सभी पार्षदों को बोलने का समय दिया जाये
सात हजार मानदेय कम है, इससे कार्यालय खर्च भी पूरा नहीं होता
स्टैंडिंग कमेटी के पहले वार्ड अध्यक्षों को पार्षदों के साथ बैठक करनी चाहिए
बोर्ड की बैठक की जानकारी सात दिन पहले दी जाये
पहले से पारित है आदेश : निर्मल मुखर्जी
धनबाद़ पार्षद निर्मल मुखर्जी ने कहा कि ठेकेदार के बिल पर पार्षदों की अनुशंसा का अधिकार पहले से बोर्ड में पारित है. निगम अधिनियम में बोर्ड में जो पारित होता है उसे निरस्त नहीं किया जा सकता है. वर्ष 2010 में प्रभारी नगर आयुक्त आनंद मोहन सिंह के कार्यकाल में यह मामला बोर्ड में आया था. उस समय पार्षदों की अनुशंसा पर ठेकेदारों के विपत्र का भुगतान करने का आदेश पारित हुआ था.
क्यों उठा अनुशंसा का मामला: ठेकेदारों के बिल पर पार्षदों की अनुशंसा आज भी हो रही है़ जो मजबूत पार्षद हैं आज भी ठेकेदार के बिल में अनुशंसा कर रहे हैं और दो- चार प्रतिशत पीसी ले रहे हैं. हालांकि इस बार कुछ नये पार्षद चुनकर आये हैं. शायद उन्हें इसकी जानकारी नहीं है या ठेकेदार उन्हें भाव नहीं दे रहे हैं. लिहाजा आज की बैठक में ठेकेदारों के बिल पर अनुशंसा का मामला जोर-शोर से उठा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें