समाधान मिल बैठ कर करना होगा
दूसरे पक्ष ने 25 नामजद समेत अन्य पर किया सीपी केस दक्षिणी टुंडी : टुंडी के मंझलीटांड़ व व सटा गांव बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के नावाटांड़ में पिछले दिनों दो समुदाय के बीच हुई झड़प के मामले में पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो समेत दर्जनों झामुमो नेता शनिवार को गांव पहुंचे और घायलों से मिले. […]
दूसरे पक्ष ने 25 नामजद समेत अन्य पर किया सीपी केस
दक्षिणी टुंडी : टुंडी के मंझलीटांड़ व व सटा गांव बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के नावाटांड़ में पिछले दिनों दो समुदाय के बीच हुई झड़प के मामले में पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो समेत दर्जनों झामुमो नेता शनिवार को गांव पहुंचे और घायलों से मिले. उन्होंने लोगों से आपसी सद्भाव बनाये रखने की अपील लोगों से की. उन्होंने जल्द ही दोनों समुदायों के बीच पहुंच कर स्थायी समाधन करने की बात कही.
मौके पर फूलचंद किस्कू, कामेश्वर सिंह, काली महतो, उमेश कमार, महावीर महतो, होरीलाल टुडू,भुटू सिंह, वसंत, पवन महतो आदि उपस्थित थे. इधर, दूसरे समुदाय द्वारा न्यायालय धनबाद में रतन महतो समेत 25 नामजद तथा अन्य अज्ञात लोगों पर सीपी केस किया गया है. केस की संख्या 99/2016 है.