शहर में साढ़े चार घंटे गुल रही बिजली

धनबाद : शहर की एक बड़ी आबादी को शनिवार को बिजली नहीं मिली. डीवीसी ने गोधर वन एवं टू 33 केवीए लाइन का मेंटेनेंस के कारण सुबह 10 बजे से दो बजे दिन तक शटडाउन लिया. डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि पहले से तयशुदा कार्यक्रम के तहत चार घंटे बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2016 4:56 AM

धनबाद : शहर की एक बड़ी आबादी को शनिवार को बिजली नहीं मिली. डीवीसी ने गोधर वन एवं टू 33 केवीए लाइन का मेंटेनेंस के कारण सुबह 10 बजे से दो बजे दिन तक शटडाउन लिया. डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि पहले से तयशुदा कार्यक्रम के तहत चार घंटे बिजली काटी गयी थी.

जिन क्षेत्रों में सुबह इतनी देर लाइन कटी हुई थी, वहां शाम को कोई कटौती नहीं की गयी. इधर, ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे भी उसने शेडिंग कर दी थी. बाद में जब डीवीसी के पदाधिकारयों को कहा गया तो आधा घंटा के अंदर लाइन आ गयी.

कहां-कहां बिजली रही प्रभावित : बैंकमोड़, हीरापुर, धैया, मेमको, भूली का कुछ पार्ट, सिटी सेंटर, पुलिस लाइन, हाउसिंग कॉलोनी, सूर्य विहार कॉलोनी, चंद्र विहार कॉलोनी, बेकारबांध सहित अन्य क्षेत्र.

Next Article

Exit mobile version