निष्पक्ष जांच के लिये दलित मंच का धरना

दलित छात्र रोहित वेमूला की कथित खुदकुशी का मामला धनबाद : हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दलित शोध छात्र रोहित वेमूला की कथित खुदकुशी की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर दलित मंच ने सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. मामले के लिए जिम्मेवार वीसी अप्पाराव, शिक्षा मंत्री बंडारू दत्तात्रेय व केंद्रीय मंत्री स्मृति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2016 5:58 AM

दलित छात्र रोहित वेमूला की कथित खुदकुशी का मामला

धनबाद : हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दलित शोध छात्र रोहित वेमूला की कथित खुदकुशी की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर दलित मंच ने सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. मामले के लिए जिम्मेवार वीसी अप्पाराव, शिक्षा मंत्री बंडारू दत्तात्रेय व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर एससी-एसटी उत्पीड़न एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करने व पूरे देश में जारी दलित उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग की गयी.
धरना की अध्यक्षता दलित मंच के संयोजक व माले नेता सुबल दास व संचालन शिक्षक सुरेंद्र तुरी ने किया. धरना को अधिवक्ता त्रिवेणी दास, मूल निवासी संघ के संगठन सचिव उमेश रजक, भारत मुक्ति मोरचा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार दास, हाड़ी समाज विकास मंच के महासचिव कार्तिक प्रसाद हाड़ी, शिक्षक राजकुमार भारती, शिक्षक नेता नेहरू हेम्ब्रम, किशोर कुमार दास, अवियल दास, अमर दास, शैलेंद्र दास, रामबिलास राम, राजो बाबू, रंजन दास, प्रदीप कुमार, दिलीप राम, लालमोहन राम, राजकुमार, अग्निलाल मिर्धा, ओम प्रकाश राम, सपन रविदास, मनोज दास, नंदलाल भूइंया, जितेन कुमार दास आदि ने संबोधित किया. मूलवासी संघ का कैंडल मार्च :
इधर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर मूलवासी संघ ने सोमवार शाम को कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च रणधीर वर्मा चौक से डीआरएम चौक तक गया. मौके पर उमेश रजक, राजकुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version