यूको बैंक का हीरापुर ब्रांच हेम टावर में शिफ्ट
धनबाद : यूको बैंक हीरापुर ब्रांच सोमवार को हेम टावर (लुबी सर्कुलर रोड) में शिफ्ट हुआ. यूको बैंक के जोनल मैनेजर आरजे शंकरा ने ब्रांच का उद्घाटन किया. इस अवसर पर बैंक परिसर में एटीएम का भी शुभारंभ किया गया. बैंक का यह आठवां एटीएम है. जोनल मैनेजर श्री शंकरा ने कहा कि ग्राहक सेवा […]
धनबाद : यूको बैंक हीरापुर ब्रांच सोमवार को हेम टावर (लुबी सर्कुलर रोड) में शिफ्ट हुआ. यूको बैंक के जोनल मैनेजर आरजे शंकरा ने ब्रांच का उद्घाटन किया. इस अवसर पर बैंक परिसर में एटीएम का भी शुभारंभ किया गया. बैंक का यह आठवां एटीएम है. जोनल मैनेजर श्री शंकरा ने कहा कि ग्राहक सेवा बैंक की पहली प्राथमिकता रही है. बैंक की सौभाग्या स्कीम काफी लाभकारी है. यह मूलत: रेकरिंग स्कीम है.
एक सौ से लेकर दस लाख तक रेकरिंग करने की सुविधा है. इस स्कीम में सबसे बड़ी बात है कि माह में पांच बार तक राशि डाल सकते हैं. इस स्कीम में फिक्स्ड डिपॉजिट का इंटरेस्ट (सूद) मिलता है. धनबाद में यूको बैंक का 1600 करोड़ का डिपोजिट व 200 करोड़ एडवांस है. उद्घाटन समारोह में यूको बैंक हीरापुर शाखा के मुख्य प्रबंधक जीपी ठाकुर, इसीएल के रिटायर्ड जीएम ओके सिंह सहित गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.