निजीकरण-आउटसोर्सिंग बंद करें

इसीआरएमसी शाखा-एक के अधिवेशन में उठी मांग धनबाद : इसीआरएमसी शाखा-एक की ओर से नव वर्ष मिलन समारोह-सह-द्विवार्षिक अधिवेशन-सह-संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन सोमवार को पुराना डीजल ट्रेनिंग स्कूल परिसर में किया गया. मुख्य अतिथि एनएफआइआर के जोनल सचिव प्रेम शंकर चतुर्वेदी व विशिष्ट अतिथि एसएन तिवारी व एनके सिन्हा थे. इस मौके पर कई प्रस्ताव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2016 6:00 AM

इसीआरएमसी शाखा-एक के अधिवेशन में उठी मांग

धनबाद : इसीआरएमसी शाखा-एक की ओर से नव वर्ष मिलन समारोह-सह-द्विवार्षिक अधिवेशन-सह-संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन सोमवार को पुराना डीजल ट्रेनिंग स्कूल परिसर में किया गया. मुख्य अतिथि एनएफआइआर के जोनल सचिव प्रेम शंकर चतुर्वेदी व विशिष्ट अतिथि एसएन तिवारी व एनके सिन्हा थे.
इस मौके पर कई प्रस्ताव पारित किये गये तथा नये पदाधिकारियों का चयन किया गया. संरक्षा संगोष्ठी में रनिंग समिति के एएफआइआर के संयोजक एके सिंह एवं यूके सिंह ने लोको पायलटों को कुहासा में कार्य के दौरान एहतियात का निर्देश दिया तथा एसपीएडी से बचने के उपाय बताये. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये गये.
ये प्रस्ताव पारित : सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा में बदलाव कर 40 प्रतिशत फिटमेंट फार्मूला लागू किया जाये, खाली पदों को शीघ्र भरा जाये आदि.
ये बने पदाधिकारी : अध्यक्ष मो. खुर्शीद, कार्यकारी अध्यक्ष बीके प्रसाद, उपाध्यक्ष डबलू खान, उपाध्यक्ष यूजी हाजरा व फाल्गुनी दास, सचिव बीके सिंह, सहायक सचिव सीएम मिश्रा व बीएन साधुखान, संगठन सचिव एमएसए सिद्दिकी, संगठन सचिव जशिंता कच्छप व कोषाध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला.

Next Article

Exit mobile version