ट्रैफिक पर मोबिलिटी प्लान तैयार करेगी एलएंडटी

तीन को न्यू टाउन हॉल में कांप्रेहेंसिव मोबिलिटी प्रोग्राम धनबाद : धनबाद की यातायात व्यवस्था एल एंड टी कंपनी के सहयोग से दुरुस्त की जायेगी. फुटपाथ दुकानदारों के स्थायीकरण के लिए वेंडर जोन बनाया जायेगा. इन सभी प्रस्तावित योजनाओं को पूरा करने के लिए लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च की संभावना है. प्रस्तावित योजना को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 8:27 AM
तीन को न्यू टाउन हॉल में कांप्रेहेंसिव मोबिलिटी प्रोग्राम
धनबाद : धनबाद की यातायात व्यवस्था एल एंड टी कंपनी के सहयोग से दुरुस्त की जायेगी. फुटपाथ दुकानदारों के स्थायीकरण के लिए वेंडर जोन बनाया जायेगा.
इन सभी प्रस्तावित योजनाओं को पूरा करने के लिए लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च की संभावना है. प्रस्तावित योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए नगर निगम की ओर से तीन फरवरी को न्यू टाउन हॉल में कांप्रेहेंसिव मोबिलिटी प्रोग्राम रखा गया है. सांसद, विधायक व सभी पार्षदों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है. अगले बीस साल में शहर की यातायात व्यवस्था कैसी होगी, इस पर सभी जनप्रतिनिधियों से राय ली जायेगी.
मोबिलिटी प्लान में होगा खास : ट्रक टर्मिनल, बस टर्मिनल, पार्किंग जोन, मुख्य सड़क का चौड़ीकरण, फ्लाइओवर व शहर का सौंदर्यीकरण.

Next Article

Exit mobile version