सात आवास खाली करने को एक दिन की मोहलत
प्रशासन के सहयोग से प्रबंधन ने आवासों पर चिपकाया नोटिस धनबाद : माडा का क्वार्टर भाड़ा पर लगाने वाले कर्मी और सेवानिवृत्तकर्मियों के खिलाफ प्रबंधन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. माडा कॉलोनी स्थित सात आवासों को खाली कराने के लिए गुरुवार को एसडीएम महेश संथालिया, सहकारिता पदाधिकारी नरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में टीम पहुंची. […]
प्रशासन के सहयोग से प्रबंधन ने आवासों पर चिपकाया नोटिस
धनबाद : माडा का क्वार्टर भाड़ा पर लगाने वाले कर्मी और सेवानिवृत्तकर्मियों के खिलाफ प्रबंधन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. माडा कॉलोनी स्थित सात आवासों को खाली कराने के लिए गुरुवार को एसडीएम महेश संथालिया, सहकारिता पदाधिकारी नरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में टीम पहुंची. खाली करने के लिए प्रशासन ने केवल एक दिन का समय दिया है. साथ ही आवास खाली कराने का नोटिस संबंधित आवासों पर चिपका दिया गया है.
इनके आवास खाली करने का नोटिस : राणा उदय प्रताप सिंह निगरानी निरीक्षक, स्व. राम दिनेश सिंह स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, विनय कुमार स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, तुलसी रेड्डी माली, सावित्री देवी पदचर, उपाध्याय रजनीश कर्मी तथा लालबाबू सेवानिवृत्त शोधक पर्यवेक्षक.