2100 बेरोजगारों को लोन देगा निगम
धनबाद : नगर निगम 2100 बेरोजगारों को लोन देगा. स्वरोजगार के लिए राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत लाभुकों को दस लाख तक लोन का प्रावधान है. शुक्रवार को प्रथम चरण का साक्षात्कार शुरू होगा. 200 लाभुकों का साक्षात्कार लिया जायेगा. चयनित लाभुकों को बैंक की ब्याज दर पर दो प्रतिशत की छूट मिलेगी प्रशिक्षित […]
धनबाद : नगर निगम 2100 बेरोजगारों को लोन देगा. स्वरोजगार के लिए राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत लाभुकों को दस लाख तक लोन का प्रावधान है. शुक्रवार को प्रथम चरण का साक्षात्कार शुरू होगा. 200 लाभुकों का साक्षात्कार लिया जायेगा. चयनित लाभुकों को बैंक की ब्याज दर पर दो प्रतिशत की छूट मिलेगी
प्रशिक्षित लाभुक को मिलेगी प्राथमिकता : एकल लाभुक को दो लाख व ग्रुप में दस लाख तक लोन का प्रावधान है. ग्रुप में दस सदस्यों का होना अनिवार्य है. एनयूएलएम से ट्रेनिंग प्राप्त लाभुकों को प्राथमिकता दी जाती है.
साक्षात्कार बोर्ड से पारित होने के बाद लोन : साक्षात्कार बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद ही लोन का प्रावधान है. लाभुकों को क्या रोजगार करना है. इसकी पूरी विवरणी साक्षात्कार बोर्ड के समक्ष रखनी है. बोर्ड से पारित होने के बाद लाभुकों की सूची बैंक में भेजी जायेगी. बैंकों से संबंधित लाभुकों को किस्तों पर लोन दिया जायेगा.
बोर्ड में बैंक व डीआइसी के सदस्य : साक्षात्कार बोर्ड में नगर निगम के अधिकारी के अलावा बैंक व जिला उद्योग केंद्र के प्रतिनिधि होंगे.