ऑटो में दायीं तरफ रॉड नहीं लगाये जाने पर बोले ट्रैफिक डीएसपी, पुलिस वेल्डिंग मशीन लेकर तो नहीं घूमेगी!

धनबाद: ओवरलोड ऑटो और इनका बेतरतीब संचालन शहर में सुचारु ट्रैफिक में बाधक बना हुआ है. कई उपाय किये गये. लेकिन स्थिति यह है कि ‘मर्ज बढ़ता ही गया, ज्यों-ज्यों दवा की.’ आम तौर पर रोजमर्रा के जाम के लिए ऑटो को ही जिम्मेवार माना जाता है. क्योंकि अधिक सवारी उठाने के चक्कर में वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2016 8:22 AM
धनबाद: ओवरलोड ऑटो और इनका बेतरतीब संचालन शहर में सुचारु ट्रैफिक में बाधक बना हुआ है. कई उपाय किये गये. लेकिन स्थिति यह है कि ‘मर्ज बढ़ता ही गया, ज्यों-ज्यों दवा की.’ आम तौर पर रोजमर्रा के जाम के लिए ऑटो को ही जिम्मेवार माना जाता है. क्योंकि अधिक सवारी उठाने के चक्कर में वे सभी नियम-कायदों को धता बता देते हैं.

जहां तक ऑटो की दायीं तरफ रॉड नहीं लगाने का सवाल है तो इस पर ट्रैफिक डीएसपी अशोक कुमार तिर्की का कहना है कि रॉड हर हाल में फिक्स होना चाहिए. अब पुलिस को आता देख ड्राइवर रॉड लगा लेता है और बाद में गिरा लेता है, तो यह सब एसोसिएशन वालों को देखना चाहिए. अब पुलिस वेल्डिंग मशीन लेकर तो नही घूमेगी. ट्रैफिक डीएसपी अशोक तुमार तिर्की ने कहा कि ऑटो में आगे एक ही सवारी बिठाने की इजाजत है. दो-तीन बार चेकिंग लगाने के बाद रूट तो लगभग ठीक चल रहा है. नियम के विरुद्ध चलने वालों पर कानूनी कर्रवाई की जायेगी. पकड़े जाने पर फाइन किया जाएगा.

नहीं मानते नियम
ज्यादातर ऑटो में रॉड तो लगा दिखता है, लेकिन वह फिक्स नहीं होता है. चालक पुलिस को देख रॉड लगा लेता है और सवारी देख हटा देता है.
ऑटो पर ड्राइवर का फोन नंबर नही लिखा होता है. कुछ में लिखा होता है लेकिन कॉल करने पर पता चला कि नंबर ड्राइवर का नहीं है.

Next Article

Exit mobile version