कलश यात्रा. 137 सुहागिनों और कुंवारी कन्याओं ने लिया भाग, जयकारे से गूंजी नीलांचल कॉलोनी

धनबाद. ‘माता रानी की जय, बोलो जय माता दी…’ के जयकारे से नीलांचल कॉलोनी गूंज उठा. शुक्रवार को शिव शक्ति मंदिर नीलांचल कॉलोनी से कलश यात्रा निकाली गयी. 137 सुहागिने, कुंवारी कन्याओं ने सिर पर कलश लेकर माता रानी का जयकारे लगाते मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ निकली. राजा तालाब से घट में जल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2016 8:23 AM
धनबाद. ‘माता रानी की जय, बोलो जय माता दी…’ के जयकारे से नीलांचल कॉलोनी गूंज उठा. शुक्रवार को शिव शक्ति मंदिर नीलांचल कॉलोनी से कलश यात्रा निकाली गयी. 137 सुहागिने, कुंवारी कन्याओं ने सिर पर कलश लेकर माता रानी का जयकारे लगाते मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ निकली. राजा तालाब से घट में जल भर कर वापिस मंदिर पहुंची. घट मंदिर में रखे गये. शिव शक्ति मंदिर पूजा समिति की आेर सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है.

शनिवार को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेप, चंडी पाठ, देवताओं की मंडप में स्थापना के साथ संध्या में राम कथा होगी. मंदिर में जयपुर से मंगायी गयी मां दुर्गा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करायी जायेगी. पूजा के यजमान विद्या प्रसाद सिंह एवं उनकी धर्म पत्नी इंदु सिंह हैं.

सात आचार्य करा रहे पूजन : दीन दयाल पांडे व सुरेश दत्त पांडे(बनारस), सुरेंद्र पांडे (अयोध्या), विभूति भूषण पांडे (काको मठ), निशाकर पांडे (बाघमारा), भूदेव पांडे (देवघर), जितेंद्र पांडे (धनबाद)
ये लोग हैं सक्रिय : अजय सिन्हा, दीपक सिंह, सुनील चक्रवर्ती, राजेश सहाय, माधव सिंह, संजय झा, केएन प्रसाद, गोपाल केसरी, शिव लोचन दास, अश्विनी सिन्हा, अशोक सिंह सोलंकी, अरविंद सिंह, मनीष मौर्य, रामचंद्र गुप्ता , राजेश श्रीवास्तव, ललन सिंह आदि.

Next Article

Exit mobile version