profilePicture

उत्पादन लक्ष्य हासिल करे एरिया प्रबंधन : सीएमडी

धनबाद : उत्पादन लक्ष्य को हर हाल में पूरा करे एरिया प्रबंधन, ताकि कंपनी अपने वार्षिक उत्पादन लक्ष्य को हासिल कर सके. यह बात कोल इंडिया के डीटी सह बीसीसीएल के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) एन कुमार ने कही. वह शनिवार को कोयला भवन के सभागार में महाप्रबंधक समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2016 5:48 AM

धनबाद : उत्पादन लक्ष्य को हर हाल में पूरा करे एरिया प्रबंधन, ताकि कंपनी अपने वार्षिक उत्पादन लक्ष्य को हासिल कर सके. यह बात कोल इंडिया के डीटी सह बीसीसीएल के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) एन कुमार ने कही. वह शनिवार को कोयला भवन के सभागार में महाप्रबंधक समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि किस एरिया से किस क्वालिटी का कोयला डिस्पैच किया जा रहा है, इसकी मुझे पूरी जानकारी उपलब्ध है. एरिया प्रबंधन कोयले की गुणवत्ता की गलत रिपोर्ट न पेश करे. उन्होंने सीएचपी से क्रश कोयला ही डिस्पैच करने का निर्देश दिया. श्री कुमार ने एक-एक कर सभी एरिया का उत्पादन व उत्पादकता की जानकारी ली व सभी को फरवरी माह का उत्पादन लक्ष्य दिया. इस दौरान एरिया जीएम को कई दिशा निर्देश भी दिये.

समन्वय की बैठक में निदेशक तकनीकी (परिचालन) डीसी झा, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) अशोक सरकार, निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा, निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर, मुख्यालय के सभी सीजीएम, जीएम के अलावा सभी एरिया जीएम व सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे.

शत-प्रतिशत रहा पांच एरिया का उत्पान : बीसीसीएल के पांच एरिया लोदना, पीबी, कुसुंडा, कतरास व गोविंदपुर ने जनवरी माह में अपने लक्ष्य का शत-प्रतिशत उत्पादन किया है. जबकि अन्य सात एरिया अपने लक्ष्य से पीछे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version