महुदा पहुंची सेफ्टी टीम, लिया आग का जायजा

महुदा : प्रभात खबर में 30 जनवरी के अंक में कहीं दूसरी झरिया ना बन जाये महुदा, शीर्षक खबर प्रकाशित होते ही बीसीसीएल प्रबंधन सक्रिय हो गया है. डीजीएमएस के पदाधिकारी भी शनिवार को महुदा आग की भयावहता देखने पहुंचे. यहां उन्होंने आग का निरीक्षण किया. डीजीएमएस के डिप्टी डायरेक्टर धनंजय कुमार के साथ पश्चिमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2016 5:50 AM

महुदा : प्रभात खबर में 30 जनवरी के अंक में कहीं दूसरी झरिया ना बन जाये महुदा, शीर्षक खबर प्रकाशित होते ही बीसीसीएल प्रबंधन सक्रिय हो गया है. डीजीएमएस के पदाधिकारी भी शनिवार को महुदा आग की भयावहता देखने पहुंचे. यहां उन्होंने आग का निरीक्षण किया. डीजीएमएस के डिप्टी डायरेक्टर धनंजय कुमार के साथ पश्चिमी झरिया क्षेत्र के सेफ्टी मैनेजर राहुल सरकार, बीबी मेहता, कोलियरी सेफ्टी मैनेजर अनिल शर्मा भी पोखरिया पहुंचे.

इस दौरान डिप्टी डायरेक्टर श्री कुमार ने बताया कि प्रभात खबर पढ़ने के बाद उन्हें मामले की जानकारी हुई. उन्होंने बताया कि वास्तव में आग खतरनाक स्थिति में पहुंच गयी है. चीजों से उच्चाधिकारियों को अवगत करायेंगे. इस पर प्लान बना कर यथाशीघ्र बुझायी जायेगी. इधर बीसीसीएल प्रबंधन भी वैज्ञानिकों को बुलाकर आग बुझाने के उपाय में लग गया है.

Next Article

Exit mobile version