मंडलपाड़ा में 72 घंटे का अखंड संकीर्तन शुरू
31 मई को समापन होगा. उसके बाद शुक्रवार की रात 52 भोग प्रसाद का वितरण किया जायेगा
धनबाद.
मंडल पारा सरायढेला में मंगलवार को 72 घंटे का श्रीश्री गैरांग महाप्रभु का अखंड संकीर्तन शुरू हुआ. राधा श्याम समिति सरायढेला मंडल पाड़ा की ओर से इस संकीर्तन में हरिनाम संकीर्तन रंगदल निरसा द्वारा गायन प्रस्तुत किया गया. रात्रि 10 बजे से झूमा मजूमदार पाला कीर्तन कर रहीं हैं. 31 मई को समापन होगा. उसके बाद शुक्रवार की रात 52 भोग प्रसाद का वितरण किया जायेगा. कार्यक्रम के सफल आयोजन में राधा श्याम समिति के सचिव तपन कुमार मंडल, मनोज मंडल, चांद मंडल, बलराम साव, उचित मंडल, दिलीप मंडल, लखीकांत मंडल ने सक्रिय भूमिका निभायी.यह भी पढ़ें
मेगा टिकट जांच में 1320 पकड़ाये : धनबाद.
धनबाद रेल मंडल में मंगलवार को मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके तहत धनबाद, गोमो, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में गहन टिकट चेकिंग की गयी. परिणामस्वरूप शाम छह बजे तक 1320 यात्रियों को बिना टिकट व बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को पकड़ा गया. बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों से सात लाख 23 हजार 875 रुपये जुर्माना वसूला गया. चेकिंग टीमों द्वारा स्टेशनों एवं विभिन्न मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग की गयी. जांच अभियान जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है