स्थानीय नीति के लिए करना पड़ रहा आंदोलन : शिबू
धनबाद-बरवाअड्डा़ : यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि झारखंड के स्थानीय लोगों को ही स्थानीय नीति के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है. झारखंड गठन का उद्देश्य ही था यहां के लोगों का समुचित विकास. इसका अर्थ यह नहीं कि जो लोग बाहर से आकर रोजी-रोजगार कर रहे हैं, उनका विकास सरकार न करे. […]
धनबाद-बरवाअड्डा़ : यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि झारखंड के स्थानीय लोगों को ही स्थानीय नीति के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है. झारखंड गठन का उद्देश्य ही था यहां के लोगों का समुचित विकास. इसका अर्थ यह नहीं कि जो लोग बाहर से आकर रोजी-रोजगार कर रहे हैं, उनका विकास सरकार न करे. लेकिन झारखंड की पहचान बनाये रखने के लिए स्थानीय नीति बहुत जरूरी है.
उक्त बातें झामुमो सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने शनिवार को कही. वह बरवाअड्डा स्थित एक होटल में प्रभात खबर से बातचीत कर रहे थे. श्री सोरेन पूर्व विधायक सुशीला हांसदा (साइमन मरांडी की पत्नी) के निधन पर आयोजित प्रार्थना सभा में भाग लेने बोकारो से हिरणपुर (दुमका) जाने के क्रम में यहां रुके थे.