9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र

धनबाद : धनबाद बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए शनिवार को सात उम्मीदवारों ने नामाकंन पत्र खरीदा. नामांकन पत्र खरीदने वालों में उपाध्यक्ष पद के लिए धनेश्वर महतो, महासचिव के लिए विदेश कुमार दां, सह कोषाध्यक्ष के लिए शमीम अहमद, भूपेंद्र शर्मा व मेघनाथ रवानी, संयुक्त सचिव पुस्तकालय में शिव शक्ति प्रसाद व कार्यकारिणी सदस्य […]

धनबाद : धनबाद बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए शनिवार को सात उम्मीदवारों ने नामाकंन पत्र खरीदा. नामांकन पत्र खरीदने वालों में उपाध्यक्ष पद के लिए धनेश्वर महतो, महासचिव के लिए विदेश कुमार दां, सह कोषाध्यक्ष के लिए शमीम अहमद, भूपेंद्र शर्मा व मेघनाथ रवानी, संयुक्त सचिव पुस्तकालय में शिव शक्ति प्रसाद व कार्यकारिणी सदस्य के लिए अमित कुमार सिंह हैं.
चुनाव समिति के तीन सदस्यीय सदस्य हीरा प्रसाद लाला, अयोध्या प्रसाद व संजय कुमार शर्मा ने बताया कि नामांकन पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को इस बात की घोषणा करनी होगी कि उनके खिलाफ बार के कोष में कोई वित्तीय अनियमितता करने का अापराधिक मामला लंबित नहीं है और उनके खिलाफ संज्ञान नहीं लिया गया है.
अधिवक्ताओं की बैठक में पूर्व कमेटी की आलोचना
धनबाद के वरीय अधिवक्ताओं की बैठक शनिवार को सेमिनार हॉल में हुई. अध्यक्षता रामदेव पांडेय ने की. मंच संचालन अरुण सिंह ने किया. सुमीरन पाल ने कहा कि बार की गरिमा धूमिल हुई है अब मौका है कि योग्य व्यक्ति को ही ही बार का अध्यक्ष बनायें. समर श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे अधिवक्ताओं की ओर से काफी सम्मान मिला है. वह अध्यक्ष पद से बढ़ कर हैं. बैठक को अधिवक्ता सत्यवान सिंह, एसएन मुखर्जी, मुख्तार अहमद, सतीश कुमार झा, अनिल कुमार झा, ओमप्रकाश लाल, पीएल वर्णवाल, सपन मुखर्जी, ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने संबोधित किया. मौके पर शमीम अहमद, सुरेश प्रसाद, भागीरथ राय, पी एन सिंह, दिलीप चटर्जी, हृदय रंजन पांडेय, अनवर शमीम, एचएन सिंह आदि उपस्थित थे.
पूर्व महासचिव ने दी आत्मदाह की धमकी
धनबाद बार के पूर्व महासचिव देवीशरण सिन्हा ने चुनाव समिति पर मनमानी का आरोप लगाते हुए शनिवार को आत्मदाह की धमकी दी है. आरोप लगाया कि वर्तमान चुनाव समिति राधेश्याम गोस्वामी के इशारे पर काम कर रही है. वह बार के पूर्व अध्यक्ष कंसारी मंडल व कोषाध्यक्ष मधुसूदन चकवर्ती को चुनाव लड़ने से वंचित करना चाहते हैं. इसलिए नामांकन पत्र में उम्मीदवारों से घोषणा पत्र लिया जा रहा है.
चुनाव समिति ने क्या कहा
बार काउसलिंग आॅफ इंडिया तथा झारखंड स्टेट बार काउंसलिंग के दिशा-निर्देश पर चुनाव कराया जा रहा है. इसलिए चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को यह घोषणा करनी होगी कि उनके खिलाफ बार कोष की वित्तीय अनियमितता का आपराधिक मामला अदालत में लंबित नहीं है और न ही कोई संज्ञान लिया गया है.
अभिषेक सिंह अपहरण में फिर तीन गवाह मुकरे
सांसद पशुपति सिंह के भतीजे अभिषेक सिंह उर्फ ढोलक सिंह का अपहरण कर जानलेवा हमला मामले की सुनवाई शनिवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश (11) सचिंद्र कुमार पांडेय की अदालत में हुई. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच जेल में बंद सुनील यादव, राजकुमार राय, रामलाल सिंह (चालक) विक्की श्रीवास्तव को अदालत में पेश किया. अदालत में साक्षी ओमकार कुमार, दशरथ गुप्ता व विकेश कुमार ने गवाही दी. उनलोगों ने घटना की पुष्टि नहीं की. मामले में पूर्व में भी कई गवाहों की गवाही में घटना की पुष्टि नहीं हुई.
अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक ओमप्रकाश तिवारी ने साक्षियों का परीक्षण कराया. बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने प्रतिपरीक्षण किया. सांसद के भतीजे ढोलक सिंह के फर्द बयान पर 27 मई 15 को कुंभनाथ सिंह, उसके गुर्गे सुनील यादव, विक्की लाल, राजकुमार राय व रामलाल सिंह (चालक) के खिलाफ अपहरण, जानलेवा हमला व छिनतई की प्राथमिकी (कांड संख्या 546/15) बैंक मोड़ थाना में दर्ज हुई थी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel