धनबाद में पानी की स्थिति भयावह

धनबाद : धनबाद में आने वाली गरमी में संभावित भयावह स्थिति को देखते हुए ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने 14 फरवरी को सभी संबंधित विभाग और विधायकों के साथ आपात बैठक बुलाने का निर्देश उपायुक्त कृपानंद झा को दिया है. मंत्री श्री मुंडा ने शनिवार को समाहरणालय में आयोजित योजना समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2016 8:48 AM
धनबाद : धनबाद में आने वाली गरमी में संभावित भयावह स्थिति को देखते हुए ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने 14 फरवरी को सभी संबंधित विभाग और विधायकों के साथ आपात बैठक बुलाने का निर्देश उपायुक्त कृपानंद झा को दिया है. मंत्री श्री मुंडा ने शनिवार को समाहरणालय में आयोजित योजना समिति की बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि प्राय: सभी विधायकों ने पानी का मुद्दा उठाया. गरमी के दिनों में भयावह स्थिति आ सकती है.
अभी से इसका उपाय करना जरूरी है. उन्होंने बताया कि माडा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा क्षेत्र के संबंधित सार्वजनिक उपक्रमों के साथ विधायकों के साथ बैठक कर जलसंकट से निजात दिलाने पर गंभीर चर्चा होगी. कहा कि जितनी भी योजनाएं ली गयी हैं, उसे समय सीमा के अंदर पूरा करने का र्निदेश सभी पदाधिकारियों को दिया गया है.
कहा कि आज की बैठक में सौ फीसदी उपस्थिति रही. श्री मुंडा ने हेमंत सोरेन के उस बयान का एक सिरे से खारिज किया, जिसमें हेमंत ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को झारखंड से बाहरी होने की बात कही है. श्री मुंडा ने कहा कि एनडीए की सरकार बहुत ही अच्छा काम कर रही है. पहले की सरकार के बारे में वह कोई टीका-टिप्पणी नहीं करेंगे. लेकिन यह सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. बैठक में सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, संजीव सिंह, अरूप चटर्जी, राज किशोर महतो, ढ़ुलू महतो एवं फूलचंद मंडल मौजूद थे.
तीन करोड़ 27 लाख की 41 योजनाओं को मिली मंजूरी
लगभग दो साल बाद जिला योजना समिति की शनिवार को समाहरणालय के सभागार में हुई बैठक में 41 योजनाओं की मंजूरी दी गयी. अभी तीन करोड़, 27 लाख रुपये से प्राथमिकता के आधार पर काम होगा. बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण विकास विभाग सह जिले के प्रभारी मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने की.
बैठक में मंत्री ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पुरानी सभी योजनाओं को 15 मार्च तक पूरा कर लें. उन्होंने कहा कि विधायकों ने जिस योजना की अनुशंसा की है, उसे फिर से प्राथमिकता के आधार पर विभाग को सौंप दें, ताकि वैसी योजनाओं को समय पर पूरा किया जा सके.
आरइओ के इइ को शो कॉज : बैठक में अनुपस्थित रहने वाले आरइओ के कार्यपालक अभियंता को शो कॉज किया गया. मंत्री ने कहा कि इतनी महत्वपूर्ण बैठक में क्यों नहीं उपस्थित हुए. माडा के एमडी अनिल पांडेय की भी खोज हुई लेकिन बताया गया कि उनके पिता का देहांत हो गया है, तब जाकर मंत्री खामोश हो गये.
माडा के एइ शैलेंद्र पर बरसे : बैठक में जब मामला उठा कि पूरे जिले में पानी की कमी है और माडा कनेक्शन नहीं दे रहा है. इस पर विभागीय सहायक अभियंता शैलेंद्र सिंह पर मंत्री बरस पड़े. बचाव में सांसद पीएन सिंह उतरे और कहा कि इसके लिए माडा के वरीय पदाधिकारी दोषी हैं.
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की जांच के लिए बनी कमेटी : विधायक राज सिन्हा ने मामला उठाया कि स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स का निर्माण 2007 में शुरू हुआ. इसमें तीन करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं.
इसकी जांच हो. प्रभारी मंत्री ने इसकी जांच का आदेश दिया. डीडीसी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में बनी एक टीम को इसकी जांच का आदेश दिया.
राइजनिंग पाइप से अवैध कनेक्शन की भी होगी जांच : एक विधायक की शिकायत पर मैथन जलापूर्ति योजना की राइजनिंग पाइप से एक फैक्टरी को अवैध कनेक्शन का मामला उठाया गया तो मंत्री ने जांच के आदेश दिये.
छह में पांच योजनाएं लगभग पूरी : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग टू के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि उनके विभाग की ओर से छह योजनाएं 16 करोड़ की चल रही हैं, इनमें से पांच पूरी होने के कगार पर है. मंत्री ने इस पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग टू के इइ को निर्देश दिया कि 15 मार्च तक सभी योजनाएं पूरी कर लें.
और कौन-कौन थे शामिल : उपायुक्त कृपानंद झा, एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा, डीडीसी अशोक कुमार सिंह, अपर समार्हता सत्येंद्र कुमार, एडीएम विधि-व्यवस्था पीएन मिश्रा, एडीएम आपूर्ति शशि प्रकाश झा, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा, सांसद रवींद्र पांडेय और संजीव कुमार के प्रतिनिधि क्रमश: राम प्रसाद महतो व विदेश दां.
किसने क्या उठाया मामला
– सांसद पीएन सिंह : महुदा एवं प्रधानखंता में आरओबी बने.
– राज सिन्हा : नगर निगम के 27 गांवों को निगम क्षेत्र से हटायें, मटकुरिया में कम उम्र के ड्राइवर से हाइवा चालन को रोका जाये, लॉ कॉलेज रोड की मरम्मत हो.
– मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल : निगम क्षेत्र में जितनी भी सरकारी जमीन है, उसे अविलंब निगम को सौंप दी जाये, निगम क्षेत्र के मकानों का होल्डिंग टैक्स माडा वसूल रहा है, पानी का कनेक्शन भी वही दे रहा है.
– विधायक ढ़ुलू महतो : एजुकेशन लोन मिलने में छात्रों को परेशानी हो रही है. तोपचांची झील का पुनरोद्धार हो
– इन्होंने भी मामला उठाया : विधायक अरूप चटर्जी, राज किशोर महतो, संजीव सिंह, फूलचंद मंडल, जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन गोराईं.

Next Article

Exit mobile version