Advertisement
संजय खटिक को गोलियों से भूना
धनबाद/केंदुआडीह : केंदुआडीह थाना अंतर्गत केंदुआडीह बाजार में शनिवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने संजय खटिक उर्फ संजय सोनकर को गोलियों से भून डाला. आनन-फानन में संजय को धनबाद का एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या के बाद धड़ाधड़ दुकानें बंद हो गयीं. लोग इसे […]
धनबाद/केंदुआडीह : केंदुआडीह थाना अंतर्गत केंदुआडीह बाजार में शनिवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने संजय खटिक उर्फ संजय सोनकर को गोलियों से भून डाला. आनन-फानन में संजय को धनबाद का एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या के बाद धड़ाधड़ दुकानें बंद हो गयीं. लोग इसे वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम के रूप में देख रहे हैं. सूचना मिलते ही डीएसपी डीएन बंका समेत अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे.
कैसे घटी घटना : केंदुआडीह खटिक मुहल्ला निवासी अक्षय लाल सोनकर के पुत्र संजय शनिवार रात साढ़े आठ बजे मेरिन कठगोला में अपने चचेरा भाई जीतेंद्र सोनकर के साथ बातचीत कर रहा था.
इसी दौरान दो बाइक पर सवार छह युवकों ने आकर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. उसके सिने में गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा. जीतेंद्र भी बेहोश हो गया. संजय के अन्य साथी दौड़े और इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. जीतेंद्र ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि वह संजय के साथ पैसा तगादा करने जा रहा था. रास्ते में कारू से मिल कर बातचीत करने लगा. इसी बीच पीछे से संजय को गोली मारी गयी. कहा कि सौरभ ने ही संजय को मरवाया है.
गोली मारने वालों में एक विक्की डोम करकेंद को वह पहचानता है. सूरज, नीरज, विनय पर भी आरोप लगाया. शव को पुलिस ने पीएमसीएच भेज दिया है. पुलिस ने जीतेंद्र, कारू व संजय के पिता से पूछताछ कर बयान लिया है. डीएसपी बंका ने कहा कि बयान लिया जा रहा है. इसके प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
कई कांडों का वांछित था संजय : केंदुआडीह पुलिस को रंगदारी केस में संजय खटिक की तलाश थी. पुटकी थाना में वर्ष 2015 में मारपीट व छेड़छाड़ का मामला संजय पर दर्ज है. केंदुआडीह में वर्ष 2014 में मारपीट मामले, वर्ष 2015 के अगस्त में सूरज वर्मा पर फायरिंग करने के मामले में संजय चार्जशीटेड था.
संजय जेल में बंद सूरज गिरोह के सदस्य राजेश चौहान व गोलू रवानी के लिए अभी काम कर रहा था. विगत छह जनवरी को केंदुआ के एक आलू व्यवसायी ने जेल में बंद राजेश चौहान व गोलू रवानी के लिए संजय खटिक पर फोन से बात कराने व रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement