चूहे कुतर रहे हैं शव पोस्टमार्टम प्रभावित
धनबाद : पीएमसीएच की मर्चरी का फ्रीज तीन माह से खराब है. स्थिति इतनी बदतर हो गयी है कि अब फ्रीज में घुसकर चूहे शव को कुतर रहे हैं. आये दिन चूहे शव के चेहरे, हाथ व पैर नोंच रहे हैं. कई चेहरे ऐसे कुतरे जा रहे हैं कि पोस्टमार्टम में भी परेशानी होने लगी […]
धनबाद : पीएमसीएच की मर्चरी का फ्रीज तीन माह से खराब है. स्थिति इतनी बदतर हो गयी है कि अब फ्रीज में घुसकर चूहे शव को कुतर रहे हैं. आये दिन चूहे शव के चेहरे, हाथ व पैर नोंच रहे हैं. कई चेहरे ऐसे कुतरे जा रहे हैं कि पोस्टमार्टम में भी परेशानी होने लगी है. पोस्टमार्टम करने वाले विभागीय चिकित्सक ने भी प्रबंधन को कई बार अवगत कराया, लेकिन फ्रीज को नहीं ठीक किया जा रहा है. सोमवार को लोयाबाद निवासी राजेश उर्फ गुड्डू के शव को भी चूहों ने कुतर दिया. इससे पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक ने भी नाराजगी जतायी.
लाखों का काम, पर संवेदक मौन : पीएमसीएच में लगी मर्चरी में आठ शव को एक साथ रखने की क्षमता है. लेकिन इसमें चार फ्रीज पिछले तीन माह से खराब है. मर्चरी की कीमत लगभग पंद्रह लाख रुपये बतायी जाती है. समय-समय पर संबंधित ठेकेदार को इसकी मरम्मत करनी है. लेकिन वह मौन बना हुआ है. वहीं अस्पताल प्रबंधन ने कई बार बाद ठेकेदार को इसे दुरूस्त करने का आदेश दिया था, लेकिन अभी तक स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ. वहीं इमरजेंसी में भी कोई मर्चरी नहीं रखी गयी है. शव को सीढ़ियों के नीचे खुले में ऐसे ही रख दिया जा रहा है.