कार्मल धनबाद का रिजल्ट शत-प्रतिशत
धनबाद: दसवीं में माधवी सिंह के तौर पर नेशनल टॉपर देने वाले कार्मल स्कूल, धनबाद के इस बार के परिणाम भी बेहतर रहे हैं. स्कूल की सभी छात्रएं परीक्षा परिणाम में सफल रहे हैं. दसवीं (सीआइसीएसइ) में कुल 118 छात्रएं शामिल हुई थीं और सभी सफल रहीं. वहीं बारहवीं (आइएससी) की परीक्षा में कुल 109 […]
धनबाद: दसवीं में माधवी सिंह के तौर पर नेशनल टॉपर देने वाले कार्मल स्कूल, धनबाद के इस बार के परिणाम भी बेहतर रहे हैं. स्कूल की सभी छात्रएं परीक्षा परिणाम में सफल रहे हैं. दसवीं (सीआइसीएसइ) में कुल 118 छात्रएं शामिल हुई थीं और सभी सफल रहीं.
वहीं बारहवीं (आइएससी) की परीक्षा में कुल 109 छात्रएं शामिल हुई थीं और सभी सफल रहीं. इस बार के बारहवीं (कॉमर्स व आर्ट्स) परीक्षा परिणाम में दो स्टेट टॉपर इसी स्कूल से हैं. सत्र 2011-12 के दसवीं के परीक्षा परिणाम परिणाम में माधवी सिंह को करीब 98.8 प्रतिशत अंक आये थे और वह नेशनल टॉपर रहीं थीं. इससे माधवी अपने स्कूल व धनबाद को देश में एक नयी पहचान देने में सफल हुई थीं.
दसवीं में 90 } से अधिक अंक
आयुषी सिंह, अनामिका, अरुणिता दीक्षा, सॉम्या इशा, स्मृति, सुष्मिता साहा, तान्या चौहान, द्यूति गुप्ता, नेहा साहा, प्रीति राज, स्मृति अरोरा, मधुरिमा मजूमदार, अर्पिता मंडल, कोमल सिन्हा, पंखुड़ी मल्लिक, पृथा मुखर्जी, प्रियल गंडोत्र, सांचरी चौधरी व सिमरन शर्मा बारहवीं (वाणिज्य) में 90 % से अधिक अंक : अंकिता शर्मा 92 प्रतिशत, श्रद्धा अग्रवाल 91.75, रक्षा गोयल 91.5, प्रेरणा अग्रवाल 91.28, आयुषी कोठारी 90.75 व साक्षी अग्रवाल 90.5 आदि.