जिले के 20 हजार स्टूडेंट्स प्रभावित

धनबाद: स्थायी संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ के आह्वान पर धनबाद जिला के आठ संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में सोमवार से बेमियादी हड़ताल शुरू हो गयी. कॉलेज के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों ने मुख्य द्वार पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कॉलेजों में कोई कामकाज नहीं हुआ. स्टूडेंट्स कॉलेज आकर वापस घर लौट गये. हड़ताल से धनबाद जिला में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2013 9:45 AM

धनबाद: स्थायी संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ के आह्वान पर धनबाद जिला के आठ संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में सोमवार से बेमियादी हड़ताल शुरू हो गयी. कॉलेज के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों ने मुख्य द्वार पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कॉलेजों में कोई कामकाज नहीं हुआ. स्टूडेंट्स कॉलेज आकर वापस घर लौट गये. हड़ताल से धनबाद जिला में 20 हजार तथा राज्य में एक लाख स्टूडेंट्स प्रभावित हो रहे हैं.

क्या है वजह : स्थायी संबद्धता प्राप्त डिग्री कॉलेजों को अंगीभूत करने या घाटानुदान देने के मामले में विधानसभा में सहमति बनी थी. सरकार जांच पड़ताल कराने के बावजूद ढाई माह से मामले को लटका कर रखी है.

हड़ताल का असर : इंटर कॉलेज का परीक्षा फॉर्म भराने का काम ठप हो गया. इंटर व स्नातक की तीनों संकाय की सारी कक्षाएं ठप हो गयी हैं.

कौन-कौन से कॉलेज : बीएसएस महिला कॉलेज धनबाद, बीबीएम कॉलेज बलियापुर, केएसजीएम कॉलेज निरसा, बाघमारा कॉलेज बाघमारा, डीएवी महिला कॉलेज कतरासगढ़ , राजगंज कॉलेज राजगंज, कोलफील्ड कॉलेज, पीएनएम कॉलेज गोमो.

Next Article

Exit mobile version