गैंग्स ऑफ वासेपुर की नगर निगम में एंट्री
धनबाद: नगर निगम में शुक्रवार को आठ योजनाओं के लिए टेंडर खुला. सिंगल टेंडर के कारण भूली की एक हाट का टेंडर रद्द कर दिया गया. शेष सात योजनाओं के लिए कंप्रेटिव स्टेटमेंट (सीएस) बनेगा. इसके बाद फाइनल सूची निकाली जायेगी. नगर निगम में पहली बार गैंग्स ऑफ वासेपुर की इंट्री हुई है. कई संवेदकों […]
धनबाद: नगर निगम में शुक्रवार को आठ योजनाओं के लिए टेंडर खुला. सिंगल टेंडर के कारण भूली की एक हाट का टेंडर रद्द कर दिया गया. शेष सात योजनाओं के लिए कंप्रेटिव स्टेटमेंट (सीएस) बनेगा. इसके बाद फाइनल सूची निकाली जायेगी. नगर निगम में पहली बार गैंग्स ऑफ वासेपुर की इंट्री हुई है. कई संवेदकों ने अपने हाथ पीछे कर लिये हैं.
कुमरीहाट में सिंगल टेंडर इसका ताजा उदाहरण है. दूसरी ओर सिंह मैंशन व रघुकुल घरानों से संबंध रखनेवाले संवेदकों ने भी टेंडर डाला है. आपसी सांठगांठ कर संवेदकों ने टेंडर डाला है. बिग बाजार के सामने फुटपाथ के लिए दो टेंडर डाला गया है. इस टेंडर का मैनेज जेल में बंद एक रंगदार ने किया है.
गया पुल के लिए नौ, केंदुआ चौक से श्रीलेखा तक के लिए तीन, सुभाष चौक से बिरसा मुंडा चौक तक के रंग-रोगन के लिए आठ, मटकुरिया श्मशान के लिए चार संवेदकों ने टेंडर डाला है. प्राय: योजनाओं के प्राक्कलित राशि से दस से पंद्रह प्रतिशत कम में टेंडर डाला गया है. नगर आयुक्त अवधेश कुमार पांडेय ने कहा कि निविदा समिति सभी टेंडर का कंप्रेटिव स्टेटमेंट बनायेगी. तीन से चार दिनों में सूची प्रकाशित की जायेगी.