बेहतर काम के लिए रेल एसपी ने दिया रिवार्ड

क्राइम मीटिंग में कांडों की समीक्षा धनबाद : रेल एसपी धनबाद ने मंगलवार को अपने कार्यालय में क्राइम मीटिंग की. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को बेहतर काम के लिए रिवार्ड दिया गया. बैठक में धनबाद रेलमंडल के सभी थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर व डीएसपी विनोद कुमार महतो मौजूद थे. एसआरपी असीम विक्रांत मिंज ने कई कांडों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 4:36 AM

क्राइम मीटिंग में कांडों की समीक्षा

धनबाद : रेल एसपी धनबाद ने मंगलवार को अपने कार्यालय में क्राइम मीटिंग की. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को बेहतर काम के लिए रिवार्ड दिया गया. बैठक में धनबाद रेलमंडल के सभी थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर व डीएसपी विनोद कुमार महतो मौजूद थे. एसआरपी असीम विक्रांत मिंज ने कई कांडों का समीक्षा की.
एसआरपी श्री मिंज ने पिछली क्राइम मीटिंग के दौरान पुराने 10 कांडों की जांच का जिम्मा एक-एक इंस्पेक्टर को दिया था. मंगलवार को सभी इंस्पेक्टरों से कांड की समीक्षा की गयी और आगे क्या कार्रवाई हुई उसकी रिपोर्ट मांगी गयी. वहीं चितरंजन, देवघर के थाना प्रभारी व कुछ पुलिसकर्मियों को अच्छे काम के लिए रिवार्ड दिया गया जबकि कुछ थाना प्रभारी को फटकार भी लगायी गयी.

Next Article

Exit mobile version