राजस्व में उल्लेखनीय वृिद्ध पर कर्मियों को किया गया पुरस्कृत
धनबाद : सीनियर डीसीएम आशीष कुमार झा ने मंगलवार को अपने चेंबर में धनबाद रेल मंडल के राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि के लिए धनबाद रेल मंडल के 13 सीआइटी स्क्वायड ग्रुप और अच्छा काम करने वाली छह महिला खिलाड़ी टीटीई को पुरस्कृत किया. सबको नकद इनाम दिया गया. इस मौके एसीएम प्रवीण कुमार सिन्हा, डीके भारती व पीआरओ संजय कुमार प्रसाद भी मौजूद थे.
10 माह में 1.3 लाख यात्री पकड़े गये :
सीनियर डीसीएम ने बताया कि अप्रैल 15 से जनवरी 16 तक धनबाद मंडल के सीआइटी स्क्वायड ने बेटिकट सफर करने या निर्धारित भार से ज्यादा सामान बिना बुक कराये ढोने के आरोप में एक लाख तीस हजार यात्रियों को पकड़ा. उनसे पांच करोड़ रुपये की वसूली की गयी. यह रकम पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 46 प्रतिशत अधिक है.
पिछले वित्तीय वर्ष में इसी अवधि में 91 हजार यात्री पकड़े गये थे और उनसे तीन लाख चालीस करोड़ रुपया ही वसूली हो पायी थी. श्री झा ने बताया कि धनबाद स्टेशन के टीटीई कुमार गौरव ने अकेले नौ माह में 2700 यात्रियों को पकड़ा और उनसे 10.7 लाख रुपये की वसूली की.
