कृष्णा नगर के रास्ते को लेकर मापी आज से
धनबाद : सिंफर से सटे कृष्णा नगर के रास्ते को ले कर उत्पन्न विवाद को सुलझाने का प्रयास तेज हो गया है. दस फरवरी से सिंफर एवं कृष्णा नगर के लोग मिल कर मापी करायेंगे. वैकल्पिक रास्ता बनने तक वर्तमान स्थिति जारी रहेगी. मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम महेश संथालिया की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय […]
धनबाद : सिंफर से सटे कृष्णा नगर के रास्ते को ले कर उत्पन्न विवाद को सुलझाने का प्रयास तेज हो गया है. दस फरवरी से सिंफर एवं कृष्णा नगर के लोग मिल कर मापी करायेंगे. वैकल्पिक रास्ता बनने तक वर्तमान स्थिति जारी रहेगी.
मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम महेश संथालिया की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता में सिंफर की ओर से प्रशासनिक पदाधिकारी संजय कुमार, अजय सिंह, सांसद पीएन सिंह के प्रतिनिधि नितिन भट्ट, टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद प्रफुल्ल मंडल मौजूद थे.
वार्ता में सिंफर के अधिकारियों ने कहा कि कृष्णा नगर की तरफ संस्थान ने चार फीट रास्ता छोड़ कर बाउंड्रीवाल बनवाया है. कृष्णा नगर के लोगों का कहना था कि वे लोग भी अपनी तरफ से चार-पांच फीट जमीन रास्ता के लिए छोड़ने को तैयार हैं. इस पर बुधवार से जमीन की मापी कराने पर सहमति बनी. इसी जमीन पर स्थायी रास्ता बनेगा. जब तक नया रास्ता नहीं बन जाता है तब तक यथास्थिति बनी रहेगी. यानी सिंफर हो कर ही कृष्णा नगर के लोग आना-जाना करेंगे. सनद हो कि रास्ता को ले कर दोनों पक्षों के बीच तनातनी चल रही है.