बड़ों की लापरवाही ने ली बच्चे की जान

बरवाअड्डा: कृषि बाजार समिति परिसर में शुक्रवार को करंट लगने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत घटनास्थल पर हो गयी. बरवाअड्डा बैंक ऑफ इंडिया रोड के अनिल सिंह का पुत्र अमित उर्फ गोलू कृषि बाजार अवस्थित चाय की दुकान में रोज की भांति सुबह दूध पहुंचाने जा रहा था कि जमीन पर टूट कर गिरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:38 PM

बरवाअड्डा: कृषि बाजार समिति परिसर में शुक्रवार को करंट लगने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत घटनास्थल पर हो गयी. बरवाअड्डा बैंक ऑफ इंडिया रोड के अनिल सिंह का पुत्र अमित उर्फ गोलू कृषि बाजार अवस्थित चाय की दुकान में रोज की भांति सुबह दूध पहुंचाने जा रहा था कि जमीन पर टूट कर गिरे तार की चपेट में आ गया.

घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पर टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह, मासस नेता सह पंसस गणोश प्रसाद चौरसिया, मुखिया साधु हाजरा, आजसू के दिलीप चौधरी, राहुल हाजरा आदि पहुंचे.

उनका कहना था कि दस दिनों से तार टूटा है, पर बाजार समिति व बिजली विभाग ने नहीं बनवाया. विद्युत सहायक अभियंता आरके श्रीवास्तव ने पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपया सहायता राशि दी. बाजार समिति के सचिव कृष्णा प्रसाद ने भी आर्थिक मदद का आश्वासन दिया.