गंगा दामोदर समेत तीन ट्रेनों में पांच स्थायी कोच
धनबाद: धनबाद से खुलने वाली तीन एक्सप्रेस ट्रेनों में पांच स्लीपर कोच स्थायी रूप से जोड़ा जा रहा है. 20 मई से तीनों में कोच जोड़ दिया जायेगा. इसमें गंगा-दामोदर, गंगा-सतलज व धनबाद-पटना इंटरसिटी शामिल हैं. रेलवे के अनुसार धनबाद-पटना गंगा-दामोदर एक्सप्रेस में दो स्लीपर, धनबाद-पटना इंटरसिटी में दो स्लीपर व धनबाद-फिरोजपुर गंगा-सतलज एक्सप्रेस में […]
धनबाद: धनबाद से खुलने वाली तीन एक्सप्रेस ट्रेनों में पांच स्लीपर कोच स्थायी रूप से जोड़ा जा रहा है. 20 मई से तीनों में कोच जोड़ दिया जायेगा. इसमें गंगा-दामोदर, गंगा-सतलज व धनबाद-पटना इंटरसिटी शामिल हैं.
रेलवे के अनुसार धनबाद-पटना गंगा-दामोदर एक्सप्रेस में दो स्लीपर, धनबाद-पटना इंटरसिटी में दो स्लीपर व धनबाद-फिरोजपुर गंगा-सतलज एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच स्थायी रूप से जोड़ा गया है. पहले गंगा-दामोदर व इंटरसिटी में 18 कोच था, जो अब 20 हो जायेगा, वहीं गंगा-सतलज में 19 कोच था, जो अब 20 हो जायेगा.
तीनों ट्रेनों में सालों भर वेटिंग रहती है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से स्थायी कोच जोड़ा गया है. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के जीएम मधुरेश कुमार के निर्देश पर कोच जोड़ा जा रहा है.