पोल, गेट, छज्जा सब हटाये गये

धनबाद : अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन शहर में पुलिस लाइन से लेकर आइएसएम तक अवैध निर्माण ध्वस्त किये गये. जिला प्रशासन व एनएच के अधिकारियों की मौजूदगी में लगभग 50 बड़े-छोटे होर्डिंग्स पोल जेसीबी से उखाड़ दिये गये. दुकान के बाहर का चबूरता, गेट व छज्जा, जो भी अतिक्रमण की जद में आया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 5:20 AM

धनबाद : अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन शहर में पुलिस लाइन से लेकर आइएसएम तक अवैध निर्माण ध्वस्त किये गये. जिला प्रशासन व एनएच के अधिकारियों की मौजूदगी में लगभग 50 बड़े-छोटे होर्डिंग्स पोल जेसीबी से उखाड़ दिये गये. दुकान के बाहर का चबूरता, गेट व छज्जा, जो भी अतिक्रमण की जद में आया, उसे हटा दिया गया. अभियान को देखते हुए काफी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गयी थी.

नेतृत्व एसडीओ महेश संथालिया कर रहे थे. उनके साथ अंचल निरीक्षक विनय कुमार दुबे, एनएच के कुमार गौतम आदि पदाधिकारी मौजूद थे. अंचल निरीक्षक ने बताया कि 10 बड़े अवैध होर्डिंग्स हटाये गये हैं. गुरुवार को तोड़े गये निर्माण के कचरे को हटाया जायेगा. होर्डिंग्स के पोल भी हटाये जायेंगे.

फिर चलने लगी दुकानदारी : मंगलवार को हीरापुर में अभियान चलाया गया था. बुधवार को हीरापुर हटिया के पास धीरे-धीरे लोग फिर से जीवन-यापन के लिए बांस बल्ली से जगह छेकने लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version