अधीक्षक ने रात में किया अस्पताल का निरीक्षण
धनबाद : पीएमसीएच अधीक्षक डाॅ के विश्वास ने बुधवार की रात दस बजे अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ब्लड बैंक, आइसीयू, सीसीयू, पैथलॉजी, रेडियोलॉजी, गायनी, शिशु रोग विभाग, सर्जरी, एनआइसीयू वार्डों में जाकर चिकित्सक व कर्मचारियों की उपस्थिति देखी. कुछ स्टॉफ को निर्देश दिये. अधीक्षक ने बताया कि सभी ड्यूटी पर पाये गये. […]
धनबाद : पीएमसीएच अधीक्षक डाॅ के विश्वास ने बुधवार की रात दस बजे अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ब्लड बैंक, आइसीयू, सीसीयू, पैथलॉजी, रेडियोलॉजी, गायनी, शिशु रोग विभाग, सर्जरी, एनआइसीयू वार्डों में जाकर चिकित्सक व कर्मचारियों की उपस्थिति देखी. कुछ स्टॉफ को निर्देश दिये. अधीक्षक ने बताया कि सभी ड्यूटी पर पाये गये. लापरवाह व ड्यूटी से गायब वाले को चिन्हित किया जा रहा है.
सरायढेला पुलिस पहुंची पीएमसीएच
पीएमसीएच को दो चिकित्सकों में मारपीट को लेकर गुरुवार को सरायढेला पुलिस ने अस्पताल जाकर मामले की जांच की. उन्होंने इसकी जानकारी अधीक्षक से ली. अधीक्षक ने बताया कि डॉ एमएन सिन्हा का स्थापना मेरे अस्पताल से है, जबकि डॉ एके वर्णवाल का स्थापना कॉलेज से है. डॉ वर्णवाल से संबंधित जानकारी कॉलेज प्रबंधन देगा. देर शाम अधीक्षक व प्राचार्य मामले की जांच कर रहे थे.