बिल्डर के खिलाफ मोरचाबंदी
ओम पृथ्वी विहार अपार्टमेंट के लोग करेंगे आंदोलन धनबाद : बेकारबांध शंकर कॉलोनी स्थित ओम पृथ्वी विहार अपार्टमेंट के निवासियों ने बिल्डर ओम बिहार बिल्डकॉम के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बिल्डर पर कई आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गयी. उनका कहना है कि ओम बिहार बिल्डकॉम के […]
ओम पृथ्वी विहार अपार्टमेंट के लोग करेंगे आंदोलन
धनबाद : बेकारबांध शंकर कॉलोनी स्थित ओम पृथ्वी विहार अपार्टमेंट के निवासियों ने बिल्डर ओम बिहार बिल्डकॉम के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बिल्डर पर कई आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गयी. उनका कहना है कि ओम बिहार बिल्डकॉम के मालिक के रवैये से अपार्टमेंट में फ्लैट लेने वाले त्रस्त हैं. लिफ्ट असुरक्षित है. कभी भी जानलेवा हादसा हो सकता है. नाली का पानी निकालने की व्यवस्था नहीं है.
बरसात में पार्किंग में पानी भर जाता है. इससे बच्चे स्कूल तक नहीं जा पाते. कई बार बिल्डकॉम के मालिक ओम प्रकाश सिंह और शैलेंद्र सिंह से शिकायत की गयी. लेकिन समस्या दूर करने के लिए कुछ नहीं किया गया. माडा से भी शिकायत की गयी है. अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने अब धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. प्रेस वार्ता में अरविंद कुमार सिंह, रामप्रीत यादव, विनोद कुमार सिंह, दिलीप सिंह, राकेश सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, संजीव सिंह, शबनम सिंह,आरती सिंह, दिव्या शर्मा, गौरी शंकर मिश्रा, गौरी शंकर पाठक, केपी वर्मा, रामेश्वर प्रसाद, विजय सिंह आदि उपस्थित थे.
बिल्डर से नहीं हो सका संपर्क
इस संबंध में ओमबिहार बिल्डकॉम प्राइवेट लिमिटेड के ओम प्रकाश सिंह के मोबाइल नम्बर 9431124086 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया़ उनका फोन स्वीच ऑफ मिला. दूसरे मालिक शैलेंद्र सिंह के मोबाइल नंबर 9334292911 पर दो बार रिंग हुआ. लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया.