बिहारी लाल व डॉ संजय चौधरी के यहां पड़े छापे

धनबाद : आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने गुरुवार को शहर में मे. बिहारी लाल चौधरी के नौ तथा डॉ संजय चौधरी के एक ठिकाने पर छापमारी की. बिहारी लाल के प्रतिष्ठानों से 18 लाख तथा डॉ संजय चौधरी के यहां से आठ लाख रुपये नगद जब्त किये गये हैं. दोनों ही स्थानों से राशि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2016 4:38 AM

धनबाद : आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने गुरुवार को शहर में मे. बिहारी लाल चौधरी के नौ तथा डॉ संजय चौधरी के एक ठिकाने पर छापमारी की. बिहारी लाल के प्रतिष्ठानों से 18 लाख तथा डॉ संजय चौधरी के यहां से आठ लाख रुपये नगद जब्त किये गये हैं. दोनों ही स्थानों से राशि इंवेस्टमेंट के कई महत्वपूर्ण कागजात भी हाथ लगे हैं. अपर आयकर निदेशक (अन्वेषण) अरविंद कुमार के निर्देश पर 10 टीमों ने एक साथ धनबाद में नौ तथा कोलकाता में एक ठिकाने पर छापामारी शुरू की. टीम का नेतृत्व धनबाद के उप निदेशक (अन्वेषण) रंजीत मधुकर, रांची के डीडीआइ मयंक मिश्र, भागलपुर के डीडीआइ मनीष झा, जमशेदपुर के डीडीआइ विजय कुमार कर रहे हैं.

बिहारी लाल…
धनबाद, बिहार के लगभग सभी अन्वेषण अधिकारियों को इस छापा में लगाया गया है. सूत्रों के अनुसार धनबाद में में. बिहारी लाल चौधरी फेब्रिक्स लिमिटेड के मालिक सुभाष चौधरी एवं प्रकाश चौधरी के टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित आवास के अलावा हीरापुर, हावड़ा मोटर, गोविंदपुर, बरटांड़, केंदुआ, रे टॉकीज के पास स्थित प्रतिष्ठानों के अलावा कोलकाता में भी एक स्थान पर छापामारी चल रही है. सूत्रों के अनुसार में. बिहारी लाल चौधरी के घर तथा प्रतिष्ठानों से लगभग दो दर्जन बैंक खाता जब्त किया गया.
आधा दर्जन लॉकर का पता चला. सभी खाता तथा लॉकरों को सील कर दिया गया है. कैश भी जब्त होने की सूचना है.
डॉक्टर के यहां सर्वे रेड में तब्दील: सूत्रों के अनुसार धनबाद थाना क्षेत्र के सहजानंद नगर में डॉ संजय चौधरी के यहां सर्वे शुरू हुआ था. लेकिन, भारी मात्रा में कैश मिलने के बाद इसे रेड में तब्दील कर दिया गया. डॉ चौधरी के मे. वात्सल्य प्राइवेट लिमिटेड कंपनी तथा क्लिनिक आकृति एवं व्यक्तिगत बैंक खातों को भी जब्त किया गया है. देर रात तक छापामारी जारी थी.

Next Article

Exit mobile version