सिविल सर्जन को शो-कॉज

जिला निगरानी एवं अनुश्रवण कमेटी की बैठक में छाया रहा पानी-बिजली संकट का मुद्दा कोलियरी क्षेत्र में माडा के स्टैंड पोस्ट बरकरार रहेंगे बलियापुर के स्वास्थ्य केंद्र की जांच के लिए कमेटी बनी भटिंडा फॉल पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा धनबाद : जिला निगरानी एवं अुनश्रवण समिति की गुरुवार को समाहरणालय के सभागार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2016 4:40 AM
जिला निगरानी एवं अनुश्रवण कमेटी की बैठक में छाया रहा पानी-बिजली संकट का मुद्दा
कोलियरी क्षेत्र में माडा के स्टैंड पोस्ट बरकरार रहेंगे
बलियापुर के स्वास्थ्य केंद्र की जांच के लिए कमेटी बनी
भटिंडा फॉल पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा
धनबाद : जिला निगरानी एवं अुनश्रवण समिति की गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में हुई बैठक में डॉक्टरों की सूची उपलब्ध नहीं कराने पर सिविल सर्जन डॉ एके सिन्हा को शो कॉज किया गया. पिछली बैठक में उन्हें निर्देश दिया गया था कि वह स्थानीय जन-प्रतिनिधियों को स्वास्थ्य केंद्रों‍ पर प्रतिनियुक्त चिकित्सकों की सूची चिकित्सा कार्यावधि, उनके मुख्यालय एवं दूरभाष संख्या के साथ उपलब्ध करायेंगे. लेकिन सिविल सर्जन ने ऐसा नहीं किया. बैठक में सभी सदस्यों ने पानी-बिजली का मुद्दा उठाया. बैठक की अध्यक्षता सांसद पीएन सिंह ने की.
बैठक में क्या-क्या
मनियाडीह में बैंक ऑफ इंडिया की शााखा खोले जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया.
शहर के 11 हजार वोल्ट के नैकेट तार को हटाने का निर्देश दिया गया.
चुरामन महतो के पोल से गिर कर घायल होने के मामले में ऊर्जा विभाग के अधीक्षण अभियंता विनय कुमार ने बताया कि 75 हजार रुपया मुआवजा दिया जा रहा है. मैनडेज कर्मी अखिलेश्वर महतो की मौत पर डेढ़ लाख रुपये मुआवजा की स्वीकृति दे दी गयी है. मनोरम नगर के शिक्षक के करंट से झुलसने का मामला भी उठा.
भटिंडा फॉल को पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में कारगर कदम उठाने का निर्णय लिया गया.
बलियापुर में बन रहे स्वास्थ्य उप केंद्र के निर्माण में बंगला ईंट का प्रयोग करने की शिकायत पर डीडीसी की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनी.
बैठक में तोपचांची झील का गाद साफ करने का मामला भी उठा.
निरसा में रोड का मामला उठने पर एनएच के इइ एनपी शर्मा ने कहा कि यह रेलवे का मामला है. इस पर सांसद ने कहा कि रोड को जोड़ने के लिए थोड़ी सी सड़क आपलोग नहीं बना सकते.
नगर निगम की अतिक्रमित जमीन की सूची की मांग की गयी एवं इसे अतिक्रमण मुक्त करने को कहा गया. इसके लिए अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में एक सेल का गठन किया गया, जिसमें भुमि सुधार उप समाहर्ता, अंचल अधिकारी झरिया, धनबाद तथा सरकारी अधिवक्ता सदस्य के रूप में रहेंगे.
ये भी थे बैठक में
बैठक में जिप अध्यक्ष रोबिन गोराई, डीसी कृपानंद झा, डीडीसी अशोक कुमार सिंह, एडीएम विधि-व्यवस्था पी एन मिश्रा, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा, डीपीआरओ शेखर वर्मा और सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version